Toyota Fortuner Legender launched with manual gearbox | टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर मैनुअल गियरबॉक्स के साथ लॉन्च: कीमत ₹46.36 लाख, सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग; एमजी ग्लोस्टर से मुकाबला


नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टोयोटा इंडिया ने अपनी पॉपुलर फुल साइज SUV फॉर्च्यूनर लेजेंडर का मैनुअल ट्रांसमिशन वाला वैरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है। हालांकि, इसमें मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन सिर्फ 4×4 (4-व्हील-ड्राइव) सेटअप में ही पेश किया गया है, जबकि रियर व्हील ड्राइव में सिर्फ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ही ऑप्शन मिलेगा।

इसके अलावा कंपनी ने कार में कोई बदलाव नहीं किया है। कार पहले की तरह ब्लैक रूफ के साथ प्लेटिनम वाइट पर्ल एक्सटीरियर कलर में आती है। नए वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 46.36 लाख रुपए रखी गई है, जो 4×4 ऑटोमैटिक वैरिएंट से 3.73 लाख रुपए सस्ता है। इस नए वैरिएंट की बुकिंग शुरू कर दी गई है।

टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर का मुकाबला जीप मेरिडियन (₹24.99-₹38.79 लाख), स्कोडा कोडिएक (₹37.99-₹41.39 लाख) और MG ग्लोस्टर (₹39.57-₹44.03 लाख) से है। हालांकि, मेरिडियन और ग्लोस्टर में मैनुअल गियरबॉक्स वाला 4×4 सिस्टम नहीं मिलता है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *