Toyota Fortuner Leader Edition revealed in India | टोयोटा फॉर्च्यूनर का लीडर एडिशन भारत में रिवील: कार में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स, MG ग्लॉस्टर से मुकाबला


नई दिल्ली9 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने आज (22 अप्रैल) भारत में अपनी सबसे पॉपुलर SUV टोयोटा फॉर्च्यूनर का लीडर एडिशन रिवील किया है। जापानी कार मेकर ने फॉर्च्यूनर के लीडर एडिशन को रेगुलर मॉडल की तुलना में कॉस्मेटिक चेंजेस और कुछ नए फीचर्स के साथ पेश किया है।

टोयोटा फॉर्च्यूनर का लीडर एडिशन इसके 4×2 मॉडल पर बेस्ड है और ये वायरलेस चार्जर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और ऑटो-फोल्डिंग मिरर जैसे एडवांस्ड फीचर्स से लैस है। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है, बायर्स इसे ऑफिशियल वेबसाइट या डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं।

कंपनी ने फिलहाल नए एडिशन की कीमत का खुलासा नहीं किया है। फॉर्च्यूनर 4×2 का रेगुलर मॉडल ₹35.93 – 38.21 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच आता है। नए फीचर्स एड होने के बाद फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन की कीमत इससे ज्यादा हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला MG ग्लॉस्टर से है।

फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन : एक्सटीरियर और इंटीरियर
फॉर्च्यूनर के स्पेशल एडिशन को नए डुअल-टोन एक्सटीरियर कलर में पेश किया गया है। इसमें ब्लैक रूफ के साथ सुपर व्हाइट, प्लेटिनम पर्ल और सिल्वर मैटेलिक कलर शामिल है। कार में 17-इंच के ब्लैक अलॉय व्हील और फ्रंट और रियर बंपर पर ग्लोसी ब्लैक स्पॉइलर दिए गए हैं।

ये एसेसरीज डीलरशिप द्वारा फिट की जाएंगी। इसके अलावा सीट अपहोल्स्ट्री भी ड्यूल-टोन कलर में हैं। इसके अलावा कार में कोई नया चेंज नहीं है।

फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन : परफॉर्मेंस
SUV का लेटेस्ट एडिशन 2.8-लीटर के 4-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन के साथ आएगा, जो मैनुअल ट्रांसमिशन में 201hp की पावर और 420Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं ऑटोमैटिक वैरिएंट में 500Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए 4×2 ड्राइव ऑप्शन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक का ऑप्शन मिलता है।

टोयोटा ने फॉर्च्यूनर को भारत में पहली बार 2009 में लॉन्च किया था। इसके बाद से अब तक यहां 2.5 लाख से ज्यादा फॉर्च्यूनर यूनिट बेची जा चुकी हैं। वहीं FY2023-24 में कंपनी ने 48% की सेल्स ग्रोथ के साथ 2.65 लाख गाड़ियां बेची हैं।

फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन : फीचर्स
लीडर एडिशन में TPMS के अलावा बाकी सभी फीचर स्टैंडर्ड फॉर्च्यूनर वाले दिए गए हैं। इनमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग और पावर्ड टेलगेट शामिल है।

पैसेंजर की सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (VSC), ट्रेक्शन कंट्रोल, और हिल होल्ड असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर मिलते हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *