शाहजहांपुर में भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय निर्भय चंद्र सेठ की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। यह टूर्नामेंट पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह द्वारा आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा सांसद अरुण
.
जीएफ कॉलेज मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में सांसद अरुण सागर, डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह और एसपी राजेश एस ने खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट खेला। सांसद ने कहा कि ऐसे आयोजन सामुदायिक भावना को बढ़ावा देते हैं। ऐसे गेम लगातार होते रहने चाहिए। उन्होंने टूर्नामेंट के आयोजकों का आभार भी जताया।
टूर्नामेंट को सभी ने एक सकारात्मक पहल बताया
स्वर्गीय निर्भय चंद्र सेठ, जिन्हें “जापान बाबू” के नाम से जाना जाता था, भाजपा के प्रमुख संस्थापकों में से एक थे। उनका 17 मार्च को निधन हो गया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया था। वे पार्टी के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण योगदान देने वाले नेता थे, जिनकी याद में यह आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव, सहकारी बैंक के अध्यक्ष डीपीएस राठौर और अन्य स्थानीय नेता भी मौजूद रहे। टूर्नामेंट को सभी ने एक सकारात्मक पहल बताया। इसे स्वर्गीय नेता की स्मृति को सम्मानित करने का एक बेहतरीन प्रयास माना।