Tourists will be able to know about the city’s major landmarks, squares and heritage sites by scanning QR codes | क्यूआर कोड स्कैन करके शहर के प्रमुख स्थलों चौराहों और विरासतों के बारे जान सकेंगे पर्यटक – Amritsar News


डीसी ने हेरिटेज वॉक कार्यक्रम के तहत लोगों को गुरुनगरी की विरासत से परिचित कराया। पर्यटकों की सुविधा के लिए क्यूआर कोड लांच किया। उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को पंजाब की सभ्यता, खाना-पान व संस्कृति से प

.

हेरिटेज वॉक टाउन हॉल से गुरुद्वारा सारागढ़ी, अहलूवालिया किला, जलेबी वाला चौक, उदासीन आश्रम अखाड़ा सांगला वाला, दर्शनी ड्योढ़ी, चौरस्ती अटारी, बाबा बोहर, क्रॉलिंग स्ट्रीट और पुराने बाज़ारों से होकर वापस टाउन हॉल में समाप्त हुआ। उन्होंने कहा कि गुरुनगरी में आने वाले सैलानियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। डीसी ने बताया कि बाहर से आने वाले श्रद्धालु-पर्यटक बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और प्रमुख चौराहों पर क्यूआर कोड स्कैन करके शहर के प्रमुख स्थानों और विरासतों के बारे में जान पाएंगे।

इसके लिए क्यूआर कोड को अपने फोन पर स्कैन करना होगा। खास बात यह है कि यह जानकारी जानकारी हिंदी, पंजाबी और अंग्रेजी सभी भाषाओं में उपलब्ध होगी। इस मौके पर एसडीएम मनकंवल सिंह, जीए गुरसिमरन कौर, तहसीलदार राजिंदर कौर, कन्वीनर इंटेक चैप्टर गगनदीप सिंह विर्क, पर्यटन अधिकारी सुखमनदीप सिंह, मनदीप सिंह, सैमसन मसीह व अन्य मौजूद रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *