Tour de Thar cycling rally in Bikaner today | बीकानेर में आज ट्यूर डी थार साइक्लिंग रैली: भारत, फ्रांस और जर्मनी सहित दुनियाभर के 750 साइक्लिस्ट ले रहे हैं हिस्सा, 27 लाख के पुरस्कार – Bikaner News


साइक्लिंग के क्षेत्र में रविवार को बीकानेर इतिहास रचेगा। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की पहल पर अब से कुछ देर में ‘वेदांता टूर डी थार’ साइकिल रैली शुरू होने वाली है। इस रैली में देश और दुनिया के 786 साइकिल धावक 100 और 200 किलोमीटर की स्पर्

.

नौरंगदेसर टोल प्लाजा से कुछ ही देर में शुरू होने वाली रेस से जुड़ी सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। साइकिल रैली में फ्रांस, स्विट्जरलैंड, सिंगापुर और जर्मनी सहित भारत के 20 राज्यों के साइकिल धावक भाग ले रहे हैं। बीकानेर के भी 250 से अधिक साइक्लिस्टों ने इसमें अपना पंजीकरण करवाया है। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल इन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे तथा स्वयं भी साइकिल चलाकर पर्यावरण संरक्षण, कार्बन एमिशन कम करने, स्वस्थ रहने और पर्यटन विकास का संदेश देंगे।

‘टूर डी फ्रांस’ की तर्ज पर हो रहा आयोजन

‘टूर डी फ्रांस’ की तर्ज पर आयोजित होने वाली इस रैली की शुरुआत उस स्थान से होगी जहां वर्ष 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए थे। केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने इससे जुड़ी समस्त तैयारियों का फीडबैक लिया। सांसद खेल महोत्सव: 2025 के तहत होने वाला यह आयोजन युवा मामले और खेल मंत्रालय के फिट इंडिया के सहयोग और साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के तकनीकी सहयोग से किया जा रहा है। रैली की शुरुआत नौरंगदेसर से होगी और देसलसर तक चलेगी। शनिवार को साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के निदेशक (प्रशासन) वीएन सिंह ने इसके तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी। उन्होंने बीकानेर में साइक्लिंग के परिदृश्य के बारे में बताया और कहा कि यह रैली खेल परिदृश्य पर बीकानेर को नई पहचान दिलाएगी।

विशेष जर्सी करवाई तैयार साइकिल रैली में भाग लेने वाले साइकिल धावकों के लिए विशेष जर्सी तैयार करवाई गई है। इसमें आगे की ओर राजस्थान की आन बान शान मानी जाने वाली पगड़ी के तीनों रंगों का समावेश किया गया है। वहीं पीछे की ओर पट्टियों के माध्यम से थार के क्लाइमेट और तापमान के उतार चढ़ाव को सांकेतिक रूप से दर्शाया गया है। सभी धावक यह विशेष जर्सी पहनकर साइक्लिंग करेंगे।

शाम को ही मिलेंगे पुरस्कार

केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने बताया कि विभिन्न वर्गों में विजेता रहने वाले साइकिल धावकों को रविवार सायं 6 बजे से रायसर स्थित भाटी डेजर्ट में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इस दौरान कलाकारों द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *