राजसमंद में कांकरोली पुलिस ने हनी ट्रैप मामले में गिरोह की मुख्य सरगना सहित तीन महिला सदस्य व एक पुरूष सहित कुल सात गिरफ्तार।
राजसमंद में हनी ट्रैप में फंसाने वाले गिरोह का कांकरोली पुलिस ने पर्दाफ़ाश करते हुए गिरोह के तीन सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद आज पुलिस ने 3 महिला और एक पुरूष को और गिरफ्तार किया। अब तक पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कुल 7 जनों को गिरफ्तार किया। गिरफ्त
.
कांकरोली पुलिस थाना इंचार्ज हनवंत सिंह के अनुसार 30 दिसम्बर को राजसमंद निवासी एक व्यापारी ने पुलिस थाने पर रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि करीब डेढ़ महीने से शालिनी नाम की औरत बार-बार कॉल करके, मीठी-मिठी बातें करके मिलने के लिए दबाव बना रही थी।
जिसके बाद युवती ने 30 दिसम्बर को एक बजे नाथद्वारा हाईवे स्थित त्रिनेत्र सर्किल पर मिलने को बुलाया। इसके बाद त्रिनेत्र सर्कल पर वो पहुंचे जहां उनकी ईनोवा कार में शालिनी आकर बैठ गई व मीठी-मीठी बातों में उलझाए रखा।
इस दौरान चार अन्य युवक उनकी कार के पास आए उसमें एक युवक ने शालिनी को अपनी पत्नी बताते हुए। शालिनी के साथ व्यापारी का विडियो बनाकर उनकी इनोवा कार में बैठ गए व उनको कार के पीछे बैठा दिया। चारों युवक में से एक युवक ने इनोवा कार को ड्राइव कर नाथद्वारा से कांकरोली होते हुए मादड़ी पुलिया पर लेकर गए।
ब्लैकमेल कर मांगे 5 लाख वहां वीडियो व फोटो मेरे परिवार जनों को बताने व सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर 5 लाख की डिमांड की। जिस व्यापारी ने रूपए नहीं होने की बात कही व साथ ही रूपए की व्यवस्था के लिए समय मांगा। जिसके बाद चारों युवक व्यापारी को कांकरोली में छोड़कर ईनोवा को लूटकर ले गए व बार-बार रुपयों की मांग करते रहे। विशेष टीम का गठन करते हुए तीन आरोपी संजू उर्फ सोनू (28) पुत्र देवीदास वैष्णव निवासी देवगांव, योगेश उर्फ राजेश (22) पुत्र बंसी लाल गुर्जर निवासी देवगांव व कमलेश वैष्णव (25) पुत्र बंसी दास वैष्णव निवासी छापरी थाना गंगापुर को गिरफ्तार किया था। इस मामले में पुलिस ने अनुसंधान में सुनिता उर्फ शालिनी लक्षकार (48) निवासी सायरा उदयपुर व गिरोह की मुख्य सरगना जन्नत बानु उर्फ तमन्ना पत्नी रज्जाक खान निवासी चौमुखा महादेव मंदिर जल चक्की को गिरफ्तार किया।
पुलिस पूछताछ में जन्नत बानू, शालिनी लखारा व एक अन्य सदस्य अम्बालाल निवासी नेगडिया के साथ मिलकर हनी ट्रैप योजना करना बताया। गिरोह द्वारा कांकरोली व आसपास के क्षेत्र में रहने वाले सोने-चांदी के व्यापारी व धनवान व्यक्तियों को हनी ट्रैप करने की और वारदातें करना बताया।
कांकरोली पुलिस थाना इंचार्ज हनवंत सिंह ने बताया कि इस गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद कांकरोली पुलिस थाने पर सोने चांदी के व्यापारी ने कांकरोली पुलिस थाने में रिपोर्ट पेश की जिसमें बताया कि उनकी दुकान पर जन्नत बानू निवासी जल चक्की ज्वैलरी खरीदने को लेकर आती रहती थी। जन्नत बानू ने उनको एक मोबाइल नम्बर दिए और कहा कि यह उनकी मित्र के नम्बर है और उनको भी कुछ ज्वेलरी खरीदनी है। इससे बात कर लेना।
जिसके बाद व्यापारी ने व्हाट्स कॉल के जरिए सम्पर्क किया तो महिला ने बोला कि वो उनकी दुकान पर एक दो दिन में आएगी और बहुत सारी ज्वेलरी खरीदनी है। महिला ने अपना नाम अफसाना बताया। कॉल के दौरान उन्होंने मीठी मीठी बातें करने लगी व व्हाट्स पर मैसेज भी करने लगी व व्यापारी को मिलने के लिए मादड़ी चौराहे पर मिलने के लिए बुलाया। जिसके बाद वो कार लेकर मादडी चौराहे से आगे गया तो मादडी चौराहे से आगे कच्ची सड़क पर अंग्रेजी बबूल की झाड़ियों में युवती मिली। वो उनकी कार में आकर बैठ गई व मीठी मीठी बातें करते हुए उनके निकट आ गई। इस दौरान वहा सफेद रंग की स्विफ्ट कार आयी उसमें चार आदमी उतरे और उतरते ही विडियो चालू कर दिया व मारपीट करने लगे।
इसमें से एक युवक ने अपना नाम श्रवण बताया व कहने लगा मेरी पत्नी के साथ तु रंगरेलिया मना रहा है। इसके बाद मारपीट करते हुए जंगल में लेकर गए। युवकों ने कहा कि उनके उपर पेट्रोल डालकर आग लगा देंगे। इस दौरान व्यापारी बहुत भयभीत हो गया व जेब में रखे 25 हजार रूपए अफसाना ने निकाल लिए। उसके बाद श्रवण व उनके साथ आए लोगों ने 10 लाख की डिमांड की। जिस पर व्यापारी ने रूपए नही होने की बात कही। इस दौरान उनकी गाड़ी भी छीन ली गई। और विडियो वायरल करने की धमकी देने लगे। इसके बाद व्यापारी को कांकरोली बस स्टैण्ड पर छोड़ा व कहा कि तू पैसे लेकर आना हम मोही फाटक पर खड़े है।
इसके बाद व्यापारी 3 लाख पच्चहतर रूपए लेकर मोही फाटक गया। वहां अफसाना व श्रवण सहित 3 अन्य व्यक्ति मिले जिन्होंने विडियो वायरल करने की धमकी देते हुए रूपए ले लिए और कहा कि ये किसी को बताया तो वीडियो वायरल कर देंगे। बदनामी के डर से व्यापारी ने किसी को नहीं बताया। इस घटना के बाद अब ये लोग वापस सम्पर्क करने की कोशिश कर मोबाइल पर रोज वक्त बेवक्त मिस कॉल कर रहे है व इर्द गिर्द घूमकर वापस सम्पर्क करना चाह रहे हैं।
पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी श्रवण गुर्जर (30) पुत्र नारायण लाल निवासी पनोतिया नया धर थाना कुंवारिया व अफसाना खां को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का इस मामले में अनुसंधान जारी है। कांकरोली पुलिस टीम में शामिल सदस्य- हनवंत सिंह थाना इंचार्ज, एएसआई छोगालाल, जेले सिंह, हेड कांस्टेबल शक्ति सिंह, जगदीश चन्द्र, पुरण सिंह, महेन्द्र सिंह, उमा, शम्भुप्रताप सिंह, कॉन्स्टेबल सुरेश कुमार, हिम्मत सिंह, नरेन्द्र सिंह, रोशन लाल, दुर्गेश, विक्रम सिंह शामिल थे।