![]()
शहर के रालास ऑटोमोबाइल महिंद्रा कंपनी के ब्रांच मैनेजर के खिलाफ केशकाल के ग्राहक ने धोखाधड़ी का आरोप लगाते शिकायत कांकेर थाना में की है। ग्राहक का आरोप है कि उससे नए कार का पैसा लिया, लेकिन जब लेने पहुंचे तो उन्हें पुरानी कार थमा दी।
.
नए कार देने कहा गया तो ब्रांच मैनेजर टाल मटोल करता रहा। जब रकम वापस मांगी तो रकम भी वापस नहीं की। अंत में पीड़ित ग्राहक पुलिस के पास पहुंचा और ब्रांच मैनेजर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। साथ ही पुराने गाड़ी का वीडियो भी पुलिस को सौंपा है। केशकाल निवासी नवदीप सोनी ने बताया कि मैंने कांकेर स्थित रालास ऑटोमोबाइल महिंद्रा से एक्सयूवी-300 की बुकिंग कराया था। बुकिंग के दौरान ब्रांच मैनेजर अविनाश देवांगन व स्टाफ देवेंद्र सिन्हा ने गाड़ी की कुल कीमत 14 लाख 80 हजार रुपए बताई थी।
साथ ही मेरी पुरानी गाड़ी को 3 लाख 80 हजार में ब्रांच मैनेजर ने सौदा किया। मैंने कोटक महिंद्रा बैंक से दस लाख रुपए फाइनेंस कराया। पुरानी कार की कीमत व फाइनेंस की कुल रकम 13 लाख 90 हजार ब्रांच मैनेजर को दे दी। 13 जून को रालास ऑटो मोबाइल से मुझे गाड़ी डिलिवरी लेने काॅल आया। 14 जून को मैं ब्रांच पहुंचा, कार को देखने से ही प्रतीत हो रहा था कि वह पुरानी और चली हुई है। उसके नट बोल्ट में जंग लगे हुए थे। कहीं डेंट थे तो कहीं कहीं स्क्रेच थे।
कुछ जगह रंग पेंट भी उखड़ा हुआ था। हेड लाइट में धूल घुसी हुई थी। ब्रेक इस तरह घिसा हुआ था जैसे वह काफी चल चुकी है। गाड़ी का मीटर 395 किमी चलना बता रहा था। इसे लेकर स्टाफ से सवाल किया तो संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। मैनेजर भी इस दौरान वहां मौजूद नहीं थे। धमतरी से ब्रांच मैनेजर जनक साहू फोन पर मुझसे बात करता रहा। मुझे शंका हुई तो मैंने यह गाड़ी लेने से मना करते नए देने कहा। गाड़ी नहीं देने पर रकम वापस करने कहा। लेकिन ब्रांच मैनेजर ने रकम तक वापस नहीं की।
परेशान होकर रात में कांकेर थाना पहुंचा और ब्रांच मैनेजर व अन्य स्टाफ के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई।
