Tom Cruise arrives at Paris Olympics Closing Ceremony Snoop dogg Manu Bhaker | पेरिस ओलिंपिक पहुंचे टॉम क्रूज: स्नूपडॉग और गोल्डन वोयाजर ने दी परफॉर्मेंस, मनु-श्रीजेश लाए तिरंगा; 25 PHOTOS में क्लोजिंग सेरेमनी

स्पोर्ट्स डेस्क8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पेरिस में रविवार देर रात 3 घंटे चली क्लोजिंग सेरेमनी के ओलिंपिक गेम्स खत्म हुए। फ्रांस के नेशनल एंथम के साथ सेरेमनी शुरू हुई और अमेरिका के नेशनल एंथम के साथ खत्म हुई। अमेरिका 2028 ओलिंपिक की मेजबानी करेगा, इसलिए हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज और अमेरिकन रैपर स्नूप डॉग अमेरिका का प्रतिनिधित्व करते हुए परफॉर्म करते नजर आए।

सेरेमनी में गोल्डन वोयाजर, फिनिक्स बैंड और सिंगर बिली एलिस ने भी परफॉर्म किया। भारत की शूटर मनु भाकर और हॉकी गोलकीपर पीआर श्रीजेश तिरंगा थामकर सेरेमनी में पहुंचे। 25 फोटोज में देखिए ओलिंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी…

भारत की शूटर मनु भाकर और हॉकी प्लेयर पीआर श्रीजेश क्लोजिंग सेरेमनी से पहले तिरंगा लेकर स्टेड डी फ्रांस के बाहर नजर आए।

भारत की शूटर मनु भाकर और हॉकी प्लेयर पीआर श्रीजेश क्लोजिंग सेरेमनी से पहले तिरंगा लेकर स्टेड डी फ्रांस के बाहर नजर आए।

बैलून के जरिए ओलिंपिक टॉर्च पेरिस के स्टेड डी फ्रांस स्टेडियम पहुंची। इसी के साथ क्लोजिंग सेरेमनी शुरू हुई।

बैलून के जरिए ओलिंपिक टॉर्च पेरिस के स्टेड डी फ्रांस स्टेडियम पहुंची। इसी के साथ क्लोजिंग सेरेमनी शुरू हुई।

फ्रेंच स्विमर लियोन मर्चेंड ओलिंपिक फ्लैम लेकर स्टेडियम के अंदर गए। 22 साल के स्विमर ने पेरिस ओलिंपिक में 4 गोल्ड और एक ब्रॉन्ज मेडल जीता।

फ्रेंच स्विमर लियोन मर्चेंड ओलिंपिक फ्लैम लेकर स्टेडियम के अंदर गए। 22 साल के स्विमर ने पेरिस ओलिंपिक में 4 गोल्ड और एक ब्रॉन्ज मेडल जीता।

स्टेड डी फ्रांस स्टेडियम में बड़ा सा गोल्ड मेडल दिखाया गया। इसके बाद सभी देशों के फ्लैग बियरर का आना शुरू हुआ।

स्टेड डी फ्रांस स्टेडियम में बड़ा सा गोल्ड मेडल दिखाया गया। इसके बाद सभी देशों के फ्लैग बियरर का आना शुरू हुआ।

फ्लैग बियरर परेड में सभी देशों के फ्लैग होल्डर्स ने स्टेडियम का चक्कर लगाया।

फ्लैग बियरर परेड में सभी देशों के फ्लैग होल्डर्स ने स्टेडियम का चक्कर लगाया।

पीआर श्रीजेश और मनु भाकर भारत का तिरंगा थामे स्टेडियम पहुंचे।

पीआर श्रीजेश और मनु भाकर भारत का तिरंगा थामे स्टेडियम पहुंचे।

परेड ऑफ नेशंस के दौरान भारत के एथलीट्स तिरंगा लेकर स्टेडियम का चक्कर लगाते नजर आए।

परेड ऑफ नेशंस के दौरान भारत के एथलीट्स तिरंगा लेकर स्टेडियम का चक्कर लगाते नजर आए।

फ्लैग बियरर्स परेड के बाद परेड ऑफ नेशंस शुरू हुई। इसमें सभी देशों के एथलीट्स पहुंचे।

फ्लैग बियरर्स परेड के बाद परेड ऑफ नेशंस शुरू हुई। इसमें सभी देशों के एथलीट्स पहुंचे।

क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान पेरिस का स्टेड डी फ्रांस 80 हजार दर्शकों से खचाखच भरा रहा।

क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान पेरिस का स्टेड डी फ्रांस 80 हजार दर्शकों से खचाखच भरा रहा।

गोल्डन वोयाजर आर्टिस्ट क्लोजिंग सेरेमनी में ग्रीस का झंडा थामे परफॉर्म करते नजर आए।

गोल्डन वोयाजर आर्टिस्ट क्लोजिंग सेरेमनी में ग्रीस का झंडा थामे परफॉर्म करते नजर आए।

क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान गोल्डन वोयाजर आर्टिस्ट।

क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान गोल्डन वोयाजर आर्टिस्ट।

गोल्डन वोयाजर आर्टिस्ट परफॉर्मेंस से ओलिंपिक की 5 रिंग बनाते नजर आए।

गोल्डन वोयाजर आर्टिस्ट परफॉर्मेंस से ओलिंपिक की 5 रिंग बनाते नजर आए।

गोल्डन वोयाजर आर्टिस्ट्स ने मिलकर स्टेडियम में ओलिंपिक की 5 रिंग्स को एक साथ जोड़ा।

गोल्डन वोयाजर आर्टिस्ट्स ने मिलकर स्टेडियम में ओलिंपिक की 5 रिंग्स को एक साथ जोड़ा।

फ्रांस के रॉक बैंड फीनिक्स ने भी क्लोजिंग सेरेमनी में परफॉर्म किया।

फ्रांस के रॉक बैंड फीनिक्स ने भी क्लोजिंग सेरेमनी में परफॉर्म किया।

स्टेडियम की छत पर ओलिंपिक में हिस्सा लेने वाले सभी देशों के झंडे नजर आए।

स्टेडियम की छत पर ओलिंपिक में हिस्सा लेने वाले सभी देशों के झंडे नजर आए।

क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान स्टेडियम बेहद खूबसूरत नजर आया।

क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान स्टेडियम बेहद खूबसूरत नजर आया।

हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज हवा में स्टंट करते हुए स्टेडियम के अंदर पहुंचे।

हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज हवा में स्टंट करते हुए स्टेडियम के अंदर पहुंचे।

हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज ओलिंपिक फ्लैग लेकर स्टेड डी फ्रांस पहुंचे।

हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज ओलिंपिक फ्लैग लेकर स्टेड डी फ्रांस पहुंचे।

अमेरिकन जिम्नास्ट सिमोन बाइल्स ने टॉम क्रूज से ओलिंपिक फ्लैग लिया और ओलिंपिक कमेटी को सौंपा।

अमेरिकन जिम्नास्ट सिमोन बाइल्स ने टॉम क्रूज से ओलिंपिक फ्लैग लिया और ओलिंपिक कमेटी को सौंपा।

आर्टिस्ट परफॉर्मेंस के दौरान स्टेड डी फ्रांस स्टेडियम।

आर्टिस्ट परफॉर्मेंस के दौरान स्टेड डी फ्रांस स्टेडियम।

ऑस्कर अवॉर्ड विनर गैब्रिएला सरमिएंटो विल्सन ने अमेरिका का नेशनल एंथम गाया।

ऑस्कर अवॉर्ड विनर गैब्रिएला सरमिएंटो विल्सन ने अमेरिका का नेशनल एंथम गाया।

सभी परफॉर्मेंस के दौरान स्टेडियम में आतिशबाजियां लगातार होते रहीं।

सभी परफॉर्मेंस के दौरान स्टेडियम में आतिशबाजियां लगातार होते रहीं।

क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान लॉस एंजिल्स में सिंगर बिली एलिस परफॉर्म करते नजर आईं। लॉस एंजिल्स में 2028 के ओलिंपिक्स होंगे।

क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान लॉस एंजिल्स में सिंगर बिली एलिस परफॉर्म करते नजर आईं। लॉस एंजिल्स में 2028 के ओलिंपिक्स होंगे।

लॉस एंजिल्स में अमेरिकन रैपर स्नूप डॉग और डॉक्टर ग्रे ने भी परफॉर्म किया।

लॉस एंजिल्स में अमेरिकन रैपर स्नूप डॉग और डॉक्टर ग्रे ने भी परफॉर्म किया।

फ्रेंच सिंगर सील्ट के 'माय वे' सॉन्ग के साथ क्लोजिंग सेरेमनी रात 3:35 बजे खत्म हुई।

फ्रेंच सिंगर सील्ट के ‘माय वे’ सॉन्ग के साथ क्लोजिंग सेरेमनी रात 3:35 बजे खत्म हुई।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *