Today is the third day of constable recruitment exam in Meerut | मेरठ में सिपाही भर्ती परीक्षा का आज तीसरा दिन: 36 केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा, नकल सरगनाओं पर विशेष नजर – Meerut News


अभ्यर्थियों ने रेलवे स्टेशन पर गुजारी रात

यूपी पुलिस में सिपाही पदों पर सीधी भर्ती 2023 लिखित परीक्षा का पुनः आयोजन किया जा रहा है। मेरठ में आज परीक्षा का तीसरा दिन है। परीक्षा में सॉल्वर गैंग को लेकर पुलिस की साइबर, सर्विलांस और यूपी एसटीएफ की टीमें भी अलर्ट हैं। एडीजी जोन डीके ठाकुर और आईज

.

नकल सरगनाओं पर निगरानी बरती जा रही है। यह परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को होनी है। पहले दो दिन सुरक्षा कड़ी रही। सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास साइबर कैफे, फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहेंगी। पहली पाली 10 बजे से 12 बजे तक होगी। दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।
लिखित परीक्षा के लिए 36 केंद्र बनाए

मेरठ में 36 परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा होनी है। परीक्षा ड्यूटी में लगे सभी पुलिसकर्मी और अन्य कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। जिले के सभी केन्द्रों के केन्द्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, केन्द्र प्रभारी तथा कक्ष निरीक्षकों को एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। परीक्षा दो पालियों में होगी। कंट्रोल रूम से पूरी परीक्षा पर सेंट्रलाइज नजर रखी जा रही है।

इन बातों का रखें ध्यान
– परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड ले जाना बिल्कुल भी ना भूलें। सेंटर पर एडमिट कार्ड के साथ-साथ वेलिड आईडी प्रूफ जैसे कि आधार कार्ड या पहचान के अन्य रूप जैसे ई-आधार, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट भी साथ लाएं।
– अभ्यर्थी को परीक्षा शुरू होने से कम से कम दो घंटे पहले सेंटर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी, क्योंकि सेंटर पर अभ्यर्थियों का वेरिफिकेशन होगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *