जयपुर के क्लार्क्स आमेर में चल रहे लिटरेचर फेस्टिवल का आज (सोमवार) आखिरी दिन है। बॉलीवुड एक्टर, डायरेक्टर, प्ले राइटर, ऑथर मानव कौल ‘अ बर्ड ऑन माय विंडो सिल’ सेशन में अपनी जिंदगी से जुड़े कई अनुभव साझा किए।
.
JLF में मशहूर लेखक और अभिनेता मानव कौल ‘ए बर्ड ऑन माय विंडो सेल’ सेशन में अपने अनुभव साझा कर रहे हैं।
जीवन में सफर का सिलसिला थमना नहीं चाहिए एक्टर और लेखक मानव कौल ने कहा- मैं कश्मीर के बारामूला में पैदा हुआ और होशंगाबाद (मध्य प्रदेश) में पला-बढ़ा। गांव और छोटे शहरों में पले-बढ़े लोगों में एक खास तरह की आजादी और एक तरह का कॉम्प्लेक्स दोनों होते हैं।
बचपन में दुनिया देखने की चाह थी। इसलिए अक्सर अपने दोस्त सलीम के साथ होशंगाबाद रेलवे स्टेशन जाकर ट्रेनों को आते-जाते देखा करते थे और सोचते थे कि ये ट्रेनें आखिर कहां जाती हैं?
मैंने कई तरह के काम किए। जैसे- चाय की दुकान चलाना और पतंग बेचना। अभी हाल ही में मैं यूरोप यात्रा से लौटा हूं। अब फिर से लग रहा है कि अगली यात्रा कहां की जाए। जिंदगी एक सफर है। इसलिए सफर का यह सिलसिला चलता रहना चाहिए। मैं कुछ और अच्छा कर पाऊं या नहीं चाय बहुत अच्छा बनाता हूं, चाय मेरी लाइफ का पार्ट रही है।
बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर इम्तियाज अली अपनी किताब पर चर्चा करेंगे JLF में आज दोपहर करीब एक बजे बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर इम्तियाज अली अपनी किताब ‘जब वी मेट इम्तियाज अली’ पर अनुपमा चोपड़ा के साथ बातचीत करेंगे। इसके साथ ही अभिजीत बैनर्जी, वीर सांघवी, नेहा दीक्षित, नमिता गोखले और आशुतोष काले जैसे स्पीकर्स के अलग-अलग सेशंस होंगे। शाम 5:30 बजे क्लोजिंग डिबेट होगी।
JLF की ये खबरें भी पढ़िए…
मोहिंदर अमरनाथ बोले- BCCI को मेरे सरनेम से दिक्कत थी:अगरकर का नाम लिए बिना कहा- मजबूत सिलेक्टर ही रोहित-विराट पर फैसला लेगा
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (JLF) की गुरुवार से शुरुआत हो गई है। 5 दिवसीय इस फेस्टिवल में दुनिया भर से 600 से अधिक स्पीकर्स हिस्सा लेंगे। फेस्टिवल में पहले दिन सुधा मूर्ति, जावेद अख्तर, कैलाश सत्यार्थी समेत कई लोगों के सेशन हुए। (पूरी खबर पढ़ें)
कैलाश खेर बोले -MBA टाइप के लोग कन्फ्यूज होते हैं:जो ज्यादा कन्फ्यूज, वे सीईओ बन जाते हैं; JLF के मंच पर दो एक्टर में विवाद
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के दूसरे दिन सिंगर कैलाश खेर ने कहा- एमबीए टाइप के लोग कन्फ्यूज होते हैं, जो ज्यादा कन्फ्यूज होते हैं, वे सीईओ बन जाते हैं। क्योंकि उनके पास कन्फ्यूज लोगों की टीम होती है। यह मेरी अगली किताब का नाम होगा। कोई रिवील नहीं करता, लेकिन मैं कर रहा हूं। (पूरी खबर पढ़ें)
नारायण मूर्ति की बेटी ने पूछा-बर्थडे-पार्टी क्यों नहीं करने दी?:मां सुधा बोलीं-मैंने फ्रूटी-समोसा दिया; 3000 सेक्स वर्कर्स की जिंदगी बदली, उन्होंने मुझ पर टमाटर फेंके
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति ने मां सुधा मूर्ति अपने बचपन और परवरिश को लेकर बातचीत की। फ्रंट लॉन में हुए माई मदर माई लाइफ सेशन में अक्षता ने मां से पूछा कि उन्होंने हमें बचपन में पार्टी क्यों नहीं करने दी, इसका मुझे तब बुरा भी लगा था। (पूरी खबर पढ़ें)
शशि थरूर बोले- हिंदुत्व राजनीतिक हथियार:यह हिंदुइज्म को सीमित करता है; पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के समय मीडिया ने मुझे ट्रोल किया
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (JLF) के चौथे दिन सांसद-लेखक शशि थरूर ने कहा- हिंदुत्व और हिंदुइज्म दो अलग-अलग चीजें हैं। मैंने हिंदू धर्म की जितनी किताबें पढ़ी हैं, उनसे हिंदुत्व से कोई मेल नहीं है। यह सिर्फ एक राजनीतिक हथियार है। हिंदुत्व, हिंदुइज्म को सीमित करता है। (पूरी खबर पढ़ें)