मोरहाबादी मैदान में भाजपा की युवा आक्रोश रैली शुक्रवार को है। इसे लेकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। शहर में आने-जाने में वाहन सवार को परेशानी न हो, इसे ध्यान में रखते हुए सुबह 6 से रात 10 बजे तक बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी ग
.
मोरहाबादी मैदान के चारों ओर और मैदान से लेकर कांके रोड तक बैरिकेडिंग की गई है। यहां अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है। वहीं, बैरिकेडिंग पर पहली बार कंटीले तार भी लगाई गई हैं। सुरक्षा में तैनात जवानों को सख्त निर्देश दिया गया है कि स्कूली बस और आकस्मिक सेवा में लगे वाहनों को छोड़कर अन्य किसी वाहन सवार को बैरिकेडिंग से आगे नहीं जाने देंगे। इससे संबंधित आदेश ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने जारी कर दिया है।
15 डीएसपी के साथ 2000 अतिरिक्त जवान तैनात
रांची | मोरहाबादी मैदान में युवा आक्रोश रैली को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। यहां सुरक्षा में तैनात जवानों को सख्त निर्देश दिया गया है कि किसी भी हाल में रैली में शामिल लोग कांके रोड स्थित सीएम आवास तक नहीं पहुंचें। इसके लिए 15 डीएसपी, 25 इंस्पेक्टर और 2000 अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है। सिटी डीएसपी व लालपुर थानेदार समेत अन्य अधिकारियों ने गुरुवार शाम में मोरहाबादी मैदान का भ्रमण किया और रैली में शामिल लोगों को रोकने का प्लान तैयार किया। एसएसपी भी पूरी सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं आैर लगातार दिशा-निर्देश दे रहे हैं। इधर, पुलिस ने गुरुवार शाम में शहर में प्रवेश करने वाली बसें व कारों की गहनता से जांच की। सफर करने वाले लोगों से पूछताछ करते हुए बैग भी देखा, ताकि कोई व्यक्ति संदिग्ध वस्तु लेकर शहर में प्रवेश न कर सके।
इन जगहों तक ही आ सकेंगे बड़े वाहन
मोरहाबादी मैदान के चारों ओर 5 स्थानों पर कंटीले तारों से बैरिकेडिंग की गई है। पुलिस अफसरों ने इन स्थानों का दौरा किया और जवानों को निर्देश दिए।
रिंग रोड से रांची आने वाले वाहन : बोड़ेया रिंग रोड
चाईबासा-खूंटी से रांची आने वाले वाहन : तुपुदाना व धुर्वा गोलचक्कर चौक तक {पलामू गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा व चतरा से आने वाले वाहन : तिलता चौक तक गुमला-सिमडेगा से आने वाले वाहन : आईटीआई बस स्टैंड तक जमशेदपुर, सरायकेला-खरसावा व चाईबासा से आने वाले वाहन : नामकुम चौक तक {पतरातू से पिठोरिया के रास्ते आने वाले वाहन : लॉ यूनिवर्सिटी चौक तक हजारीबाग, धनबाद, कोडरमा, गिरिडीह, रामगढ़, बोकारो व संथाल परगना से आने वाले वाहन : नेवरी चौक तक
मोरहाबादी में युवा आक्रोश रैली को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था बदली