पटना के फतुहा में सड़क हादसे में 22 वर्षीय टाइल्स मिस्त्री की मौत हो गई। रविवार की रात सुकुलपुर गांव के पास फोरलेन पर यह घटना हुई, जब मृतक मोनू कुमार काम से पैदल घर लौट रहे थे। सड़क पार करते समय पटना की तरफ से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया
.
घटना की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आक्रोश में पटना-बख्तियारपुर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया। जाम के कारण दोनों तरफ करीब 3 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए फतुहा, नदी और दीदारगंज थाने की पुलिस को बुलाना पड़ा। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।
स्व. रामटहल सिंह के पुत्र मोनू कुमार अपने परिवार के मुख्य कमाने वाले सदस्य थे। वह शादीशुदा थे और दो छोटी बेटियों के पिता थे। टाइल्स मिस्त्री के रूप में काम कर वह अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसी पटना भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है।
फतुहा थाना अध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया की जानकारी मिलते ही सदल बल हम लोग घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

घटना के बाद लगा जाम।
फतुहा डीएसपी की बॉडीगार्ड अनिल को अनियंत्रित बाइक सवार ने मारी टक्कर घायल
एक दूसरी घटना में फतुहा डीएसपी 1 निखिल कुमार के अंगरक्षक अनिल कुमार को एक बाइक ने धक्का मार दिया। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। अनिल कुमार को जांघ, हाथ और पेट में गंभीर चोट लगी है। मौके पर मौजूद फतुहा डीएसपी और उनके अन्य अंगरक्षकों ने अनिल को फतुहा अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उनका इलाज कराया गया।
डीएसपी निखिल कुमार ने बताया कि सड़क जाम रहने के दौरान हम लोग सभी रोड पर उतरकर गाड़ियों को पार कर रहे थे की एक अनियंत्रित बाइक सवार रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार से आया और बॉडीगार्ड अनिल कुमार को धक्का मार दिया। अगर अनिल कुमार नहीं होता तो वह बाइक मुझे ही धक्का मार देता। फिलहाल अनिल का इलाज फतुहा अस्पताल में कराया जा रहा है। बाइक सवार को भी गंभीर चोट आई है।