Tilak Varma’s 94 Helps India-A Set 247 Target vs Australia-A in 2nd Unofficial ODI | तिलक वर्मा ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शतक चूके: 94 रन बनाए, पराग के साथ 101 रन की पार्टनरशिप; भारत ए 246 पर ऑलआउट

कानपुर23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
तिलक वर्मा ने 122 बॉल पर 94 रन बनाए। - Dainik Bhaskar

तिलक वर्मा ने 122 बॉल पर 94 रन बनाए।

एशिया कप फाइनल में भारत को जीत दिलाने वाले तिलक वर्मा ने इंडिया-ए के लिए 94 रन की पारी खेली है। ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे अन-ऑफिशियल वनडे में 17 रन में 3 विकेट गिर जाने के बाद तिलक और रियान पराग (58) ने मिलकर भारतीय पारी को संभाला। हालांकि आखिर में इंडिया ए की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 45.5 ओवर में 246 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।

पहला अन-ऑफिशियल वनडे भारत ने 171 रन से जीता था।

तिलक वर्मा ने 94 रन की पारी में 5 चौके और 4 सिक्स लगाए। (फाइल फोटो)

तिलक वर्मा ने 94 रन की पारी में 5 चौके और 4 सिक्स लगाए। (फाइल फोटो)

भारत की शुरुआत खराब रही कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में इंडिया ए के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। भारत की शुरुआत खराब रही। टीम ने पहले 3 विकेट सिर्फ 17 रन के स्कोर पर ही गंवा दिए। इंडिया से अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह ओपनिंग करने आए। लेकिन अभिषेक दूसरे ओवर की पहली ही बॉल पर शून्य रन के स्कोर पर आउट हो गए।

इसके बाद विल सदरलैंड ने प्रभसिमरन सिंह को एक रन पर कैच आउट करा दिया। प्रभसिमरन के आउट होने के बाद बैटिंग करने आए कप्तान श्रेयस अय्यर (8) भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और कप्तान जैक एडवर्ड्स ने उन्हें बोल्ड कर दिया। श्रेयस ने पहले वनडे में शतक लगाया था।

तिलक और पराग के बीच 101 रन की पार्टनरशिप टीम के 3 विकेट जल्दी-जल्दी गिरने के बाद रियान पराग और तिलक वर्मा ने पारी को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी की। इसी बीच रियान पराग ने अपनी फिफ्टी पूरी की। उन्हें 58 रन पर विल सदरलैंड ने कैच आउट कराया। रियान ने चौके के साथ एक छक्का भी लगाया। रियान के आउट होने के बाद तिलक वर्मा एक छोर पर डटे रहे, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी का ज्यादा साथ नहीं मिल पाया।

रियान पराग ने 58 रन की पारी में 6 चौके और एक सिक्स लगाया। (फाइल फोटो)

रियान पराग ने 58 रन की पारी में 6 चौके और एक सिक्स लगाया। (फाइल फोटो)

तिलक ने 4 छक्के और 5 चौके जमाए तिलक वर्मा ने 122 गेंदों पर 4 छक्के और 5 चौकों की मदद से 94 रन बनाए और सिर्फ 6 रन से शतक चूक गए। हर्षित राणा ने 21 रन जबकि रवि बिश्नोई ने 26 रन बनाते हुए उनका कुछ साथ निभाया, लेकिन टीम 50 ओवर पूरा नहीं खेल पाई। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान जैक एडवर्ड्स ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए जबकि विल सदरलैंड और तनवीर संघा ने 2-2 विकेट हासिल किए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *