TI of Nishatpura police station in Bhopal tried to commit suicide by consuming poison. His condition remains critical. | भोपाल में टीआई ने जहर खाया, हालत गंभीर: पारिवारिक कारणों से खुदकुशी की कोशिश; पत्नी ने स्टाफ की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया – Bhopal News

रूपेश दुबे, निशातपुरा थाना प्रभारी

भोपाल के निशातपुरा थाना प्रभारी रूपेश दुबे ने खुदकुशी की कोशिश की है। रविवार रात को उन्होंने कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खा लिया। उनकी पत्नी उन्हें लेकर नेशनल अस्पताल पहुंची। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

.

डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें आईसीयू में रखा गया है। इस घटना के पीछे पारिवारिक तनाव को वजह बताया जा रहा है।

टीआई रूपेश दुबे के जहर खाने की सूचना मिलने पर कई पुलिस अधिकारी रात में ही अस्पताल पहुंच गए।

निशातपुरा थाना प्रभारी रूपेश दुबे ने रविवार रात कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खा लिया।

निशातपुरा थाना प्रभारी रूपेश दुबे ने रविवार रात कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खा लिया।

फोन पर चल रही थी बहस, इसी दौरान खा लिया जहर जानकारी के अनुसार, टीआई रूपेश दुबे कोलार इलाके में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहते हैं। इसके अलावा उन्होंने निशातपुरा थाने के पास भी एक मकान किराए से लिया हुआ है। रविवार रात इसी मकान में उन्होंने जहरीला पदार्थ खाया।

बताया जा रहा है कि टीआई रूपेश दुबे की पत्नी से फोन पर बहस चल रही थी और उसी दौरान उन्होंने जहर खा लिया। जहर खाने की बात उन्होंने पत्नी को बताई। जिसके बाद पत्नी मौके पर पहुंचीं और स्टाफ की मदद से उन्हें अस्पताल लाया गया।

टीआई के जहर खाने की सूचना पर कई पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे।

टीआई के जहर खाने की सूचना पर कई पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे।

पारिवारिक कारणों से उठाया आत्मघाती कदम बताया जा रहा है कि टीआई और उनकी पत्नी के बीच पिछले कुछ समय से आपसी मतभेद और तनाव चल रहा था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इन्हीं पारिवारिक कारणों के चलते उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया।

पुलिस अधिकारी लगातार मामले का अपडेट ले रहे जैसे ही इस घटना की खबर पुलिस विभाग में फैली, बड़ी संख्या में पुलिस अफसर अस्पताल पहुंचे। अस्पताल परिसर के बाहर देर रात तक पुलिस वाहनों की कतारें नजर आईं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं और लगातार अपडेट ले रहे हैं।

अस्पताल के बाहर की दो तस्वीरें देखिए –

टीआई रूपेश दुबे को नेशनल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

टीआई रूपेश दुबे को नेशनल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अस्पताल के बाहर पुलिस के वाहनों की कतार लगी हैं।

अस्पताल के बाहर पुलिस के वाहनों की कतार लगी हैं।

ये खबर भी पढ़ें –

गर्भवती ने खुद को जिंदा जलाया, पिता से कहा- पति ने जीना मुहाल किया

भोपाल में एक महिला ने खुद को आग लगाकर सुसाइड कर लिया। वह 8 महीने के गर्भ से थी। घटना शनिवार-रविवार की दरमियानी रात की है। सुसाइड से पहले रात 8 बजे आखिरी बार पिता से फोन पर बात की थी। उसने कहा था कि पति और ससुरालवालों ने जीना मुहाल कर दिया है। पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू कर दी है। पूरी खबर पढ़ें..

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *