TI hits youth with slipper, video | टीआई ने युवक को चप्पल से मारा, वीडियो: शिवपुरी के पिछोर थाना प्रभारी पर स्टूडेंट ने गाली देने का आरोप लगाया – Shivpuri News

शिवपुरी जिले के पिछोर थाना परिसर में एक युवक पर चप्पल बरसाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पिछोर थाना प्रभारी उमेश उपाध्याय एक एलएलबी छात्र क्षितिज पाठक को कथित तौर पर चप्पलों से पीटते हुए दिख रहे हैं। यह घटना शनिवार रात करी

.

जानकारी के अनुसार, पीड़ित क्षितिज पाठक पिछोर कस्बे का निवासी है और शिवपुरी में एलएलबी का छात्र है। उसके पिता एडवोकेट रविन्द्र पाठक भाजपा नेता हैं और स्थानीय विधायक प्रीतम लोधी के करीबी माने जाते हैं। क्षितिज पूर्व में एबीवीपी से भी जुड़ा रहा है।

FIR कराने पहुंचा था युवक शनिवार शाम पिछोर कस्बे में दो युवकों के बीच विवाद हुआ था। इसी सिलसिले में क्षितिज अपने मित्र फरहान के साथ एफआईआर दर्ज कराने थाने पहुंचा था। उसी दौरान सिविल ड्रेस में थाना प्रभारी उमेश उपाध्याय वहां पहुंचे।

क्षितिज के अनुसार, थाने में उस समय दो स्टाफ कर्मी मौजूद थे और एक महिला अपनी शिकायत लिखवा रही थी। एफआईआर कराने की मांग करते ही थाना प्रभारी उमेश उपाध्याय ने कथित तौर पर उससे विवाद करना शुरू कर दिया।

क्षितिज का आरोप है कि थाना प्रभारी ने अचानक गाली-गलौज करते हुए चप्पलों से मारपीट की।

क्षितिज ने यह भी आरोप लगाया है कि मारपीट के बाद उसे रातभर थाने की सेल में बंद रखा गया और वहां भी उसके साथ मारपीट की गई। उस पर धारा 151 के तहत शांतिभंग का मामला दर्ज किया गया। उसके परिजनों ने रविवार दोपहर डेढ़ बजे उसकी जमानत कराई।

क्षितिज का दावा है कि जमानत के बाद उस पर अपनी गलती स्वीकार करने और वीडियो बनाने की बात से मुकरने का दबाव बनाया जा रहा है।

इस पूरे प्रकरण को लेकर पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने कहा है कि

QuoteImage

मामला सामने आने पर जांच की जा रही है। जो तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

QuoteImage

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *