.
धरहरा प्रखंड के विभिन्न प्राथमिक विद्यालय एवं मध्य विद्यालय में अग्निशमन विभाग के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। मौके पर अग्निशमनकर्मी राजेश कुमार गुप्ता, निरीक्षक इंद्रदेव पंडित एवं विकास कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे। इस दौरान अग्निशमन के कर्मियों ने मध्य विद्यालय रंगनीडीह ईटवा, प्राथमिक विद्यालय सुंदरडीह भलार, मध्य विद्यालय सारोबाग तथा नक्सल प्रभावित आजीमगंज पंचायत के प्राथमिक विद्यालय सखौल में जाकर अग्नि सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल किया गया। साथ ही छात्र-छात्राओं सहित संबंधित गांव के लोगों के बीच अग्नि सुरक्षा से संबंधित पंपलेट का वितरण किया गया। अग्निशमन कर्मी ने संबंधित पंचायत के जनप्रतिनिधियों से भी मिलकर आग से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने की बात बताई। अग्निशमन कर्मी राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि आए दिन विद्यालय में खाना बनाते समय दुर्घटना होने की सूचना मिलती रहती है। इसलिए विद्यालय में खाना बनाते समय सावधानियों का विशेष ध्यान रखें। विद्यालय प्रबंधक की सावधानी से विद्यालय में अगलगी की घटना को रोकी जा सकती है। मॉक ड्रिल के दौरान अग्निशमन कर्मियों ने विद्यालय में प्रत्येक शनिवार को आपदा पर होने वाली विशेष कक्षा के माध्यम से बच्चों को अग्नि सुरक्षा सहित आपदा पर जानकारी देने की बात कही।
मुंगेर| सोझी घाट स्थित एक निजी भवन में गुरूवार को इंकलाबी नौजवान सभा का युवा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन को आरवाईए के राष्ट्रीय महासचिव नीरज कुमार, अध्यक्ष आफताव आलम, राज्य सचिव सह बिहार विधान सभा सदस्य शिव प्रकाश रंजन संबोधित करेंगे। इसकी जानकारी देते हुए जिला संयोजक सुमित कुमार यादव ने बताया कि इंकलाबी नौजवान सभा का युवा सम्मेलन में युवाओं को सामाजिक परिवर्तन और देश की वर्तमान स्थिति अवगत कराने के लिए आयोजित किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य से अवगत कराना है।