Three sisters died together in a train accident | रेल हादसे में एक साथ तीन सगी बहनों की मौत: लखीसराय में परिजन का रो-रोकर बुरा हाल, शहीद जितेन्द्र हाल्ट की घटना – Lakhisarai News


लखीसराय में शहीद जितेन्द्र हाल्ट के पास गुरुवार को हुए रेल हादसे में एक साथ तीन सगी बहनों की मौत हो गई। रेल हादसे के शिकार होने वाले एक बहन संसार देवी पिपरिया थाना क्षेत्र के पिपरिया दियारा गांव की है। जबकि दौ बहन टाउन थाना क्षेत्र के पीरगौड़ा निवासी

.

पिपरिया निवासी मृतका के देवर विकास कुमार ने बताया कि उसके भाई दयानंद मंडल की मौत 2010 में हो गई थी। दरअसल शहीद जितेन्द्र हाल्ट, गोहरी हाल्ट पर प्लेटफार्म और फुट ओवर ब्रिज नहीं है। इन स्टेशन से यात्रा करने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है। स्थानीय लोगों की मानें तो इन स्टेशन से यात्रा के दौरान हादसा की संभावना बनी रहती है। प्लेटफार्म नहीं होने के कारण ट्रेन के बोगी में दोनों तरफ से यात्री चढ़ने और उतरने का प्रयास करते है। इससे हमेशा हादसा होने की संभावना बनी रहती है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *