Three people including former principal and his son died in the accident | हादसे में पूर्व प्राचार्य और पुत्र समेत तीन की मौत: अनियंत्रित कार गड्‌ढ़े में गिरी, रांची से लौट रहे थे लोहरदगा – Lohardaga News


हादसा कार के अनियंत्रित होकर गड्‌ढ़े में गिरने से हुआ।

लोहरदगा में मंगलवार की देर रात सड़क हादसे में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 72 वर्षीय गोस्सनर कुजूर, उनके बेटे डेविड कुजूर (30) और गोस्सनर के साले मारकुस कुजूर शामिल हैं। गोस्सनर कुजूर बलदेव साहू कॉलेज लोहरदगा के पूर्व प्राचार्य थ

.

ग्रामीणों ने पहुंचाया सदर अस्पताल

नंदिनी पुल के पास कोटा मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी। घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से तीनों को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

भोपाल से क्रिसमस मनाने आए थे लोहरदगा

डेविड कुजूर, गोस्सनर कुजूर के इकलौते बेटे थे। जबकि उनकी दो बेटियां हैं। इसमें से एक बेटी परिणीति कुजूर सदर अस्पताल में डॉक्टर हैं। वहीं, मारकुस कुजूर, डेविड के मामा यानी गोस्सनर कुजूर के साला थे। मारकुस भोपाल में रहते थे। क्रिसमस मनाने के लिए लोहरदगा आए थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *