आगरा के ताजगंज क्षेत्र के चार लोगों कैलादेवी से दर्शन कर लौट रहे थे। राजस्थान धौलपुर के बाड़ी में बाइक सवार चार श्रद्धालुओं के अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में बाप-बेटे सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया।
.
बाड़ी के कोतवाली थानाधिकारी शिवलहरी मीणा ने बताया कि हादसा रविवार शाम करीब 6:30 बजे गांव सुन्नीपुर से 200 मीटर आगे बाड़ी रोड पर हुआ। हादसे में बाप-बेटे सहित तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक युवक की जान हेलमेट पहने होने की वजह से बच गई, जिसे गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
घटना में घायल हरीराम निवासी कलाल खेरिया आगरा ने बताया कि वह अपने साथ अपने भतीजे अनीश पुत्र रामदास कुशवाह, छोटू पुत्र रामखिलाड़ी और रामखिलाड़ी पुत्र छेदालाल कुशवाह को लेकर सुबह कैलादेवी दर्शन करने गया था। जहां से वापस लौटते एक वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।
एक बाइक पर थे चारों नकसोदा ग्राम पंचायत के सरपंच और सुन्नीपुर गांव निवासी रामकेश मीणा ने बताया कि हादसे के बाद पुलिस को मामले की सूचना दी। इसके बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे को लेकर सुन्नीपुर गांव निवासी हरसहाय मीना ने बताया कि गांव के पास हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे। जहां चार लोग सड़क पर लहूलुहान हालत में पड़े मिले। सभी चारों लोग एक ही बाइक पर थे।
कोतवाली थाना अधिकारी शिवलहरी मीणा ने बताया कि हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। एक किशोर समेत तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। सभी उत्तर प्रदेश आगरा के रहने वाले हैं।
दुर्घटना में इनकी हुई मौत सड़क दुर्घटना में बाइक सवार रामखिलाड़ी (45) पुत्र छेदालाल कुशवाह और उसके पुत्र छोटू (18) पुत्र रामखिलाड़ी कुशवाह और अनीश (14) पुत्र राजेश कुशवाह की मौत हुई है। यह सभी आगरा जिले के कलाल खेरिया के रहने वाले थे। पुलिस परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है।