Three online betting panels were being run by taking a house on rent in Bihar, 10 arrested | ऑनलाइन सट्टा: बिहार में किराए पर मकान लेकर चला रहे थे ऑनलाइन सट्टे के तीन पैनल, 10 गिरफ्तार – durg-bhilai News


जिला पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा एप महादेव का पैनल चलाने वाले 10 आरोपियों को बिहार से गिरफ्तार किया है। आरोपी बिहार के आरा में किराए के मकान में ऑनलाइन सट्टा एप रेड्डी अन्ना-250, लेजर-21 और लोटस 33 का पैनल चला रहे थे। इस बीच बिहार से एक आरोपी दुर्ग जिले के

.

मामले का खुलासा करते हुए एएसपी सिटी सुखनंदन राठौर ने बताया कि बिहार के आरा निवासी अभिषेक कुमार ऑनलाइन गेमिंग सट्टा एप की नई आईडी व बैंकों के खाते लेने के लिए उतई बस स्टैंड के पास किसी का इंतजार कर रहा था। घेराबंदी कर टीम ने उसे पकड़ा। पूछताछ में उसने बताया कि ओम सिंह नाम के व्यक्ति के माध्यम से सट्टा एप की नई आईडी और बैंकों के पासबुक, एटीएम कार्ड, चेक बुक लेने के लिए आया था। पहले भी ओम सिंह से बैंक पासबुक लिया था। आरोपी अभिषेक सिंह के पास से 3 मोबाइल, 3 चेक बुक, 2 पासबुक, 1 एटीएम कार्ड, 1 रजिस्टर व 2 नोटबुक बरामद किया गया है।

बिहार जाकर पुलिस ने 9 साथियों को सट्टा खिलाते पकड़ा
एएसपी क्राइम ऋचा मिश्रा ने बताया कि अभिषेक सिंह की निशानदेही पर किराए के मकान में दबिश देकर ऑनलाइन गेमिंग सट्टा एप का संचालन करते हुए बिहार निवासी रजनेश सिंह, रवि कुमार, शिशुपाल सिंह, शंकर यादव, अमित कुमार सिंह, अविनाश कुमार, ऋषभ कुमार सिंह, प्रिंस कुमार और रिशांत सिंह को पकड़ लिया। आरोपियों के कब्जे से 20 मोबाइल और 7 लैपटॉप समेत विभिन्न बैंक की पासबुक, चेकबुक, एटीएम कार्ड व रजिस्टर ज़ब्त किया है। उस रजिस्टर में दर्ज लेखा-जोखा की जांच की जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *