दोनों आरोपियों को पुलिस ले जाते हुए।
ग्वालियर में वारदातों को अंजाम देने आए तीन बदमाशों को पुरानी छावनी और गोला का मंदिर थाना पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई में गिरफ्तार किया है। दोनों कार्रवाई शुक्रवार रात की है। पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने कट्टे बरामद किए हैं।
.
पुलिस अब पकड़े गए बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। साथ ही पता लगा रही है कि यह हथियार कहां से लिए थे और उनके टारगेट पर कौन थे। जिससे उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
गोला का मंदिर पुलिस ने पकड़ा एक बदमाश
टीआई गोला का मंदिर हरेंद्र शर्मा ने बताया कि शुक्रवार रात पुलिस टीम के साथ इलाके में पैदल भ्रमण कर रहे थे। जब पुलिस टीम पिंटो पार्क स्थित पानी की टंकी के पास पहुंची तो एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसका पीछा कर पुलिस टीम ने पकड़ा और उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया। कट्टा मिलते ही युवक को हिरासत में ले लिया।
पकड़े गए आरोपी श्याम सिंह पुत्र परमाल सिंह गुर्जर निवासी गायत्री विहार कालोनी पिंटो पार्क का दो दिन पहले सालों से विवाद हुआ था। इससे पुलिस का मानना है कि आरोपी किसी घटना को अंजाम देने के लिए कट्टा लेकर घूम रहा था।
एक्टिवा पर मिले दो बदमाश, कट्टा मिला
पुरानी छावनी थाना पुलिस ने शुक्रवार रात को मुखबिर की सूचना पर दो बदमाशों को कट्टा सहित कृष्णा नगर पहाड़िया से पकड़ा है। पकड़े गए बदमाश एक्टिवा से किसी वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे। पुरानी छावनी थाना प्रभारी क्षमा राजौरिया ने बताया-
रात को वह पुलिस टीम के साथ गश्त करते हुए कृष्णा नगर पहाड़ी पहुंची तो दो युवक एक्टिवा पर दिखाई दिए, जो पुलिस को देखते ही भागने लगे। जिनका पुलिस ने पीछा किया और कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाशों की तलाशी ली तो उनके पास से एक कट्टा और जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं।
पुलिस ने कट्टा बरामद होते ही आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उनकी पहचान करन बाथम उर्फ हिंगी पुत्र पूरन बाथम निवासी मंगलेश्वर मंदिर के पीछे शेरा वाली माता मंदिर के पास व दूसरे की पहचान करन बाथम उर्फ हर्ष पुत्र रमेश बाथम निवासी लधेड़ी के रूप में हुई। पुलिस अब उनसे पूछताछ कर रही है कि वह किस वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे।