Three-layer monitoring of EVM machines in Gorakhpur | गोरखपुर में EVM मशीनों की थ्री लेयर में निगरानी: DDU में बना है स्ट्रांग रूम, CCTV कैमरों के साथ पैरामिलिट्री फोर्स कर रही सुरक्षा – Gorakhpur News


गोरखपुर में लोकसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद शनिवार की देर रात तक स्ट्रांग रूम में EVM मशीनें ताले में बंद कर दी गई। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में बनाए गए स्ट्रांग रूम में सभी EVM को कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है। सभी EV

.

स्ट्रांग रूम का ताला अब मतगणना के दिन खुलेगा। यह मशीनें 4 जून को सुबह स्ट्रांग रूम से बाहर निकाली जाएगी। तब तक स्ट्रांग रूम की सुरक्षा हथियारबंद जवान करेंगे। स्ट्रांग में रखे EVM की CCTV कैमरे की मदद से कंट्रोल रूप से 24 घंटे निगरानी की जा रही है। इसके बाद अर्द्ध सैनिक बल और सशस्त्र पुलिस के जवान को तैनात किया गया है।

इनते जवान कर रहे EVM मशीनों की सुरक्षा
इन EVM मशीनों की सुरक्षा के लिए एक ACP, एक CO, तीन इंस्पेक्टर, 16 दरोगा, 20 हेड कांस्टेबल, 44 कांस्टेबल, एक प्लाटूंन CAPS की तैनाती की गई है। स्ट्रांग रूम के बाहर भी जगह-जगह CCTV कैमरे लगाए गए है। स्ट्रांंग रूम के आसपास 24 घंटे CCTV कैमरे की निगरानी में रहेगा।

हर गति​विधि CCTV कैमरों में हो रही रिकार्ड
परिसर के अंदर होने वाली प्रत्येक गतिविधि को CCTV कैमरों के माध्यम से रिकॉर्ड किया जाएगा। प्रशासन और पुलिस की ओर से परिसर में कई जगह गुप्त CCTV कैमरे भी लगाए गए है। ताकि किसी भी प्रकार की अवांछित गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई संभव हो। लोकसभा प्रत्याशी और उनके प्रतिनिधियों के लिए भी स्ट्रांग रूम के बाहर व्यवस्था की गई है। ताकि निष्पक्ष प्रक्रिया और EVM की सुरक्षा को वे देख सकें।

मतगणना के लिए 5 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स रहेगी मुस्तैद
लोकसभा चुनाव के लिए जिले में 28 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स को बुलाया गया था। चुनाव के बाद पैरामिलिट्री फोर्स रवाना हो गई। इसमें से 5 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स को 4 जून को होने वाली मतगणना कराने के लिए रोका गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *