Three families’ homes burnt to ashes in fire | आग में तीन परिवार के आशियाने जलकर राख: सुपौल में लाखों के संपत्ति का नुकसान, एक व्यक्ति बुझाने के दौरान झूलसा – Supaul News

सुपौल के छातापुर प्रखंड इलाके की घिवहा पंचायत के वार्ड नंबर-5 में अचानक आग की लपटें से तीन परिवारों का आशियाना जलकर खाक हो गया। इस घटना में लाखों की सम्पति जलकर राख होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

.

आग बुझाने के दौरान एक 50 वर्षीय शख्स शैलेंद्र पाठक गंभीर रूप से झुलसकर जख्मी हो गया। उसे स्थानीय लोगों द्वारा आनन फानन में इलाज के लिए छातापुर प्रखंड स्थित सीएचसी में भर्ती कराया गया। देर शाम शैलेंद्र पाठक के घर में अचानक आग लग गई और आग लगा देख गृहस्वामी पाठक ने शोर मचाते हुए आग बुझाने लगे।

इसी दौरान आग बुझाने के दौरान वे झुलस गए। सूचना पर पहुंचे दमकल के सहयोग से ग्रामीणों द्वारा भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। जबतक आग पर काबू पाया गया तब तक पड़ोस के दो अन्य घर भी जलकर राख हो गया।

घटना में शिवेंद्र पाठक और बिजेंद्र पाठक का एक एक घर में रखे सारा सामान आग में जलकर नष्ट हो गया। इधर आग कैसे लगी इसका पता फिलहाल नहीं चल सका है।छातापुर अंचलाधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि जाँच कर पीड़ित परिवार उचित सहायता राशि दी जायेगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *