Three-day cultural festival begins in Lucknow | लखनऊ में तीन दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव का आगाज: कला-विज्ञान का संगम, पद्मश्री प्रो. एचसी वर्मा ने उद्घाटन किया – Lucknow News

लखनऊ40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
तीन दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव अनुभूति 2025 में मौजूद मुख्य अतिथि। - Dainik Bhaskar

तीन दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव अनुभूति 2025 में मौजूद मुख्य अतिथि।

लखनऊ के श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव ‘अनुभूति 2025’ का भव्य आगाज हुआ। प्रख्यात भौतिक विज्ञानी और पद्मश्री से सम्मानित प्रो. एचसी वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम का उद्घाटन किया। विश्वविद्यालय के चांसलर इंजीनियर पंकज अग्रवाल, प्रो-चांसलर इंजीनियर पूजा अग्रवाल और वाइस चांसलर प्रो. विकास मिश्रा की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

पहले दिन के कार्यक्रम में संगीत, डांस और रंगमंच का शानदार समावेश देखने को मिला। एक्सप्रेशन क्लब ने ‘सेवेन डेडली सिंस’ नाटक के माध्यम से मानव जीवन के सात महापापों को प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि प्रो. वर्मा ने छात्रों से संवाद के दौरान प्रकृति संरक्षण और वैज्ञानिक दृष्टिकोण के महत्व पर जोर दिया। बीट दी बीट डांस क्लब ने पाश्चात्य और शास्त्रीय नृत्य का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया।

श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में 'अनुभूति 2025' का भव्य आगाज हुआ।

श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में ‘अनुभूति 2025’ का भव्य आगाज हुआ।

कार्यक्रम में कई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

कार्यक्रम में ऑफ-स्टेज गतिविधियों का भी आयोजन किया गया, जिसमें निबंध लेखन, तत्काल कविता, क्यूबिक्स, हैकेथॉन और रोबोटिक्स प्रतियोगिताएं शामिल थीं। विजेताओं में पिच फेस्ट में फ्लो माई, बीट दी बीट में हांस कतब की टीम और नाटक श्रेणी में डायमंड टीम ने पुरस्कार जीते। निबंध लेखन में मोनिका यादव, एक्सटेम्पोर में आर्यन बादव और कविता में प्रज्ञा ने बाजी मारी।

ये लोग शामिल हुए

कार्यक्रम की सफलता में कमेटी इंचार्ज अंजती सिंह, समीक्षा पाण्डेय, डॉ. विपिन श्रीवास्तव, डॉ. शशांक सिंह, डॉ. मंजू पाण्डेय और डॉ. अमित कुमार सिंह का विशेष योगदान रहा। शैक्षणिक सलाहकार आरुषी अग्रवाल, रजिस्ट्रार डॉ. नीरजा जिन्दत समेत कई संस्थानों के डीन, निदेशक और बड़ी संख्या में छात्र कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *