Thrashing Dalit Youths Video ; BKU Hands Over Farmer Leader Police | Sangrur | दलित युवकों की पटिलाई का मामला: BKU ने किसान नेता को पुलिस के सुपुर्द किया; पुलिस से निष्पक्ष जांच की रखी मांग – Sangrur News

मनजीत सिंह की तरफ से दलित युवक को पीटते का वीडियो।

दो दलित युवकों की पिटाई करने वाले भारतीय किसान यूनियन (BKU) उगराहां के मनजीत सिंह घराचों को यूनियन नेताओं ने खुद ही संगरूर पुलिस के हवाले कर दिया है। गौरतलब है कि ये वही मनजीत सिंह है, जिसकी दलित मजदूरों को पीटने का वीडियो सामने आया था। दोनों मजदूर ग

.

मामले के तूल पकड़ने के बाद किसान नेताओं ने खुद ही मनजीत सिंह घराचों को संगरूर डीएसपी मनोज गोर्सी को सौंप दिया। BKU (उगराहां) के प्रमुख जोगिंदर सिंह उगराहां ने मनजीत और अन्य के खिलाफ दर्ज एफआईआर से SC/ST अधिनियम-1989 (संशोधन 2022) की धारा 3 (i) (X) को रद्द करने की मांग की थी।

मनजीत सिंह को पुलिस के सुपुर्द करते हुए किसान नेता।

मनजीत सिंह को पुलिस के सुपुर्द करते हुए किसान नेता।

हरजीत सिंह के बयान पर किसान नेता मनजीत और जगतार सिंह लाडी के खिलाफ IPC की धारा 341, 323, 325, 148 और 149 और SC/ST एक्ट की धारा के तहत मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। अपनी शिकायत में हरजीत सिंह ने कहा था कि उसे व अमन को पीटते समय जातिसूचक अपशब्दों का प्रयोग भी किया गया।

निष्पक्ष जांच की रखी मांग

उगराहां किसान नेता की गिरफ्तारी के समय निष्पक्ष जांच की मांग रखी है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने लाडी को इस मामले में झूठा फंसाया है और उसका नाम FIR से हटाया जाना चाहिए। इसके अलावा, उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच नहीं करने के लिए संगरूर (सदर) SHO के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की।

उगराहां ने कहा कि उन्होंने मनजीत को पुलिस को सौंप दिया है, ताकि कोई इसे मजदूर बनाम किसान बनाकर फायदा न उठा सके। उन्होंने कहा कि पहले दलित युवकों ने मनजीत के बेटे पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके बाद मामला बिगढ़ा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *