Thousands stolen hacking mobile phones Jhajjar cyber fraud police crime update | झज्जर में मोबाईल हैक कर उड़ाए हजारों: साइबर ठगों ने एक झटके में व्यक्ति के खाते से लगाया 50 हजार का चूना – Jhajjar News


हरियाणा के झज्जर में साइबर ठगों ने एक व्यक्ति का मोबाईल हैक कर लिया। ठगों ने व्यक्ति के खाते से एक ही झटके में 50 हजार रूपए ठग लिए। व्यक्ति के मोबाईल पर मैसेज ना कॉल सीधा हैक कर खाते से 50 हजार उड़ा लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

.

जिले के गांव चमनपुरा निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 6 फरवरी को सायं 6 बजे अचानक से उसका मोबाईल फोन हैक हो गया और खाते से 50 हजार रूपए कट गए। जिसकी शिकायत वह टोल फ्री नंबर पर भी शिकायत दे चुका है।

साइबर ठगों से रहें सावधान आनलईन फ्रॉड और ठगी से बचने के लिए बार बार पुलिस की ओर से जागरूक किया जा रहा है और साथ ही बताया जाता है कि मोबाईल में किसी भी प्रकार की गेमिंग एप डाउनलोड न करें। किसी भी व्हाटसअप कॉल पर आए अनजान मैसेज का रिप्लाई न दें ताकि इस सावधानी से आपकी पॉकेट खाली होने से बच सके।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *