Thousands of devotees reached the Math temple to see the Gaj-Grah battle, the show will run in the dark room till 27th | गज-ग्राह युद्ध देखने मठ मंदिर पहुंचे हजारों श्रद्धालु, 27 तक चलेगा डार्क रूम में शो – Chandigarh News


श्री चैतन्य गौड़िया मठ सेक्टर-20 में रविवार से श्री कृष्ण जन्माष्टमी की झांकियां का शुरू हो गईं। चंडीगढ़ में भाजपा नेता व हिप्र भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन ने शुभारंभ किया। मठ मंदिर के प्रवक्ता जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि इस बार लगभग 8 मुख्य झांकिय

.

इस दृष्य को देखने के लिए पहले दिन ही हजारों की संख्या में भक्त पहुंचे। 27 तक यह शो चलेगा। चैतन्य गौड़िया मठ को सजाया दिया गया है। थाईलैंड से मंगवाए गए फूलों लगाए गए हैं। मठ मंदिर के स्वामी वामन महाराज ने कहा कि मठ मंदिर की जन्माष्टमी मंगलवार को रात्रि 12 बजे मनाई जाएगी। भगवान को पंचामृत से अभिषेक किया जाएगा उनको 56 तरह का भोग लगाया जाएगा

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *