Those who spoil the atmosphere during Navratri will not be spared | नवरात्रि में माहौल बिगाड़ने वालों की खैर नहीं: दुकान-रेस्तरां, पार्टी प्लॉट में सीसीटीवी अनिवार्य, सिविल ड्रेस में शी टीम भी रखेगी नजर – Gujarat News

गरबा ग्राउंड पर जाने वाले रास्ते पर स्थित दुकानों और रेस्टॉरेंटों पर सीसीटीवी लगाने होंगे।

गुजरात में नवरात्रि के दौरान होने वाले गरबा में अब चंद दिन ही बचे हैं। अहमदाबाद शहर पुलिस द्वारा नवरात्रि में महिला सुरक्षा को ध्यान में रखकर विशेष सुरक्षा के बंदोबस्त के लिए फूलप्रुफ एक्शन प्लान तैयार किया है। जिसके चलते किसी भी महिला के साथ असामाजि

.

इसके लिए पार्टी प्लॉट और गरबा ग्राउंड के पार्किंग और आसपास के डार्क स्पॉट पर लाइटें अनिवार्य रूप से लगाई जाएंगी। वहीं गरबा ग्राउंड पर जाने वाले रास्ते पर स्थित दुकानों और रेस्टॉरेंटों पर सीसीटीवी लगाने होंगे। इसके अलावा शी टीम भी लोगों पर कड़ी नजर रखेगी।

शी टीम की महिला ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आएगी

अहमदाबाद महिला पुलिस थाना द्वारा एक्शन प्लान बनाया गया है। शहर के स्थानीय थाना क्षेत्रों में जितने भी छोटे-बड़े गरबा के आयोजन होते हैं अथवा गलियों एवं सोसाइटियों में भी जहां गरबा का आयोजन होता है, उन सभी की सूची बनाकर क्राइम ब्रांच वहां की सुरक्षा की जांच करेगी। जिन स्थलों पर सीसीटीवी नहीं होंगे, वहां सीसीटीवी लगाने के लिए कहेगी।

इसके अलावा स्थानीय पुलिस की मदद से क्राइम ब्रांच सूची बनाकर संबंधित पार्टी प्लॉट में गरबा के दौरान पहुंचकर सुरक्षा की दिशा में विशेष बंदोबस्त का आयोजन करेगी। जिसमें महिला पुलिस ट्रेडिशनल ड्रेस में पार्टी प्लॉट में नजर रखेगी। जिसके चलते किसी भी रोमियोगिरी करने वाले युवक महिलाओं से छेड़छाड़ नहीं कर सकेंगे और अगर ऐसा करते पाए जाते है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

एंटी रोमियो स्क्वॉड का भी गठन किया जाएगा उन्होंने बताया कि अहमदाबाद शहर महिला पुलिस थाना पूर्व-पश्चिम और आईयूसीएडब्ल्यू द्वारा नवरात्रि के लिए विशेष टीम का गठन किया जाएगा, जिसमें महिला पुलिस स्टाफ के सदस्यों द्वारा ट्रेडिशनल भेष में पार्टी प्लॉट में जाकर लोगों की भीड़ के बीच घूमेगी, जिससे किसी भी तरह की रोमियोगिरी करने वाले लोगों के आसपास भी जाकर उन्हें दबोचा जा सकेगा।

इसके अलावा एंटी रोमियो स्कवॉड का भी गठन किया जाएगा। सभी टीमों के सदस्यों द्वारा ट्रेडिशनल भेष में ही पार्टी प्लॉट में विजीट की जाएगी। इसलिए जरूरी नहीं है कि पुलिस सिर्फ वर्दी में ही आपके आसपास रहेगी अथवा पुलिस का वाहन मौके पर पहुंचेगी। लेकिन किसी भी वाहन में और ट्रेडिशनल भेष में पुलिस स्थल पर पहुंचकर पर सख्त बंदोबस्त रख सकती है।

मनचलों पर रखी जाएगी नजर, अंधेरी सड़कों पर लगेंगी लाइट नवरात्रि के दौरान महिला सुरक्षा को लेकर अहमदाबाद शहर महिला पुलिस थाने की एसीपी हिमाला जोशी ने बताया कि क्राइम ब्रांच द्वारा स्थानीय पुलिस से वेन्यू की सूचि बनाई जाएगी, जिसमें आयोजकों को साथ में रखकर वेन्यू के आसपास के क्षेत्र में तथा होटल, रेस्टॉरेंट और फूड स्टोर और कमर्शियल स्थल पर सीसीटीवी कैमेरे को अनिवार्य रूप से लगाए जाएंगे।

इसके अलावा सिग्नल अथवा चार रास्ते सहित मेन रोड और अंदरूनी गलियों वाले रोड़ पर भी सीसीटीवी कैमरे से कड़ी निगरानी रखी जाएगी। खास तौर पर रोड पर जो दुकानें अथवा फूड स्टॉल स्थित है वहां चौबिसों घंटे सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जाएगी। साथ ही वेन्यू के आसपास, जहां लाइटें कम है अथवा लाइटें ही नहीं है वहां लाइटों की संपूर्ण व्यवस्था कर सीसीटीवी लगाए जाएंगे, इस तरह की योजना बनाई गई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *