Those arrested from Gujarat’s Aavkar Drugs Company admitted | गुजरात की आवकार ड्रग्स कंपनी से गिरफ्तार लोगों ने माना: दक्षिण अमेरिका से प्रोसेसिंग के लिए 1300 किलो ड्रग्स भरूच पहुंचा था

भरूच11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
700 किलो ड्रग्स को प्रोसेस कर दिल्ली भेजा - Dainik Bhaskar

700 किलो ड्रग्स को प्रोसेस कर दिल्ली भेजा

गुजरात के अंकलेश्वर की आवकार ड्रग्स कंपनी से पकड़ी गई 5000 करोड़ की ड्रग्स का विदेशी कनेक्शन सामने आया है। माफिया ने दक्षिण अमेरिकी देशों से 1,300 किलोग्राम से अधिक ड्रग्स पुणे की एक फर्जी कंपनी के माध्यम से अंकलेश्वर में प्रोसेसिंग के लिए भेजा।

रिपोर्ट है कि 1300 किलो में से 700 किलो से ज्यादा ड्रग्स को आवकार कंपनी के प्रबंधकों ने प्रोसेस कर दिल्ली पहुंचा भी दिया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उस वक्त छापेमारी की जब बाकी 518 किलो ड्रग्स की प्रोसेसिंग की जा रही थी।

अंकलेश्वर से ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लाए गए 5 आरोपियों को रिमांड के बाद दिल्ली कोर्ट में पेश कर 4 दिन की रिमांड दी गई। कंपनी के 3 मैनेजरों अश्विन रमानी, ब्रिजेश कोठिया और विजय भेंसनिया को करोड़ों रुपए देने की बात तय हुई थी।

ड्रग्स कार्टेल ने पुणे में फर्जी कंपनी बनाई, इसी से जॉब वर्क देते थे

अश्विन रमानी, विजय भेंसनिया और ब्रिजेश कोठिया ने 2016 में अंकलेश्वर की आवकार ड्रग्स कंपनी शुरू की थी और 2024 तक वे दो कंपनियों के मालिक बन गए। आवकार ड्रग्स को पुणे की कंपनी फार्मा सॉल्यूशन सर्विसेज ने केमिकल बनाने का काम दिया था।

इस कंपनी की अभिलाषा गुप्ता ने आवकार के निदेशकों के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किया। पुलिस जांच में पता चला कि फार्मा सॉल्यूशन कंपनी का ऑफिस केवल 10 गुणा 10 वर्ग फीट में चल रहा था और अभिलाषा वहां कार्यरत थी और उसने अपनी पावर ऑफ अटॉर्नी देकर अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे।

पुलिस जांच के मुताबिक फार्मा सॉल्यूशन सर्विस कंपनी ड्रग्स कार्टेल द्वारा स्थापित एक फर्जी कंपनी है और इसके जरिए करोड़ों के ड्रग्स की अंकलेश्वर में प्रोसेसिंग होती थीं और दिल्ली सहित देशभर में पहुंचाई जाती थीं।

कंपनी में केवल महिला कर्मचारी हैं और इसके मूल मालिक दुबई और ब्रिटेन में रहते हैं। इनके द्वारा व्हाट्सएप कॉल के जरिए महिला को निर्देश देने की जानकारी सामने आई है। आवकार ड्रग्स के मालिक जॉब वर्क के रूप में कोडिंग के साथ कच्चा माल मिलने का दावा कर रहे हैं, लेकिन इस कंपनी के मालिक महज 8 साल में दो अन्य कंपनियों के मालिक बन गए हैं और अंकलेश्वर के पॉश इलाके में उनके आवासीय मकान हैं।

ड्रग्स मामले में अब तक कुल 14 आरोपी गिरफ्तार, 5 को 4 दिन की रिमांड पर भेजा

जांच के दौरान कंपनी से कोकीन और मेथमफेटामाइन का 518 किलोग्राम मिश्रण बरामद किया गया। अंकलेश्वर में प्रोसेस दवाओं को दिल्ली ले जाया जाता था और वहां से उन्हें देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंचाया जाता था।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, उन्होंने ड्रग मामले में अब तक कुल 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अंकलेश्वर से गिरफ्तार 5 आरोपियों की ट्रांजिट रिमांड पूरी होने के बाद उन्हें दिल्ली कोर्ट में पेश किया गया, जहां उनकी 4 दिन की रिमांड मंजूर हुई है।

आवकार ड्रग्स को प्रोसेसिंग जॉब देने वाली पुणे की फर्जी कंपनी की चीफ से पूछताछ

अधिकारियों ने बताया कि पुणे की फार्मा सॉल्यूशन सर्विस कंपनी की महिला अभिलाषा गुप्ता से भी पूछताछ की जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में गिरफ्तार आरोपियों से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए रिमांड पर लिया गया है कि उनकी भूमिका कितनी सक्रिय थी, उन्हें सभी सामग्रियां कैसे मिल रही थीं, वे उन्हें कैसे आपूर्ति कर रहे थे, क्या उनके साथ कोई और भी शामिल था। जिस इलाके में कंपनी में कोकीन और मेथ मिली थी, उसे पुलिस ने सील कर दिया है।​​​​​​​

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *