नई दिल्ली1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

भारत में इस हफ्ते सिर्फ 4 नए स्मार्टफोन लॉन्च होंगे। 1 से 7 सितंबर के बीच रियलमी, टेक्नो, आइटेल और सेमसंग अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च करेंगी। इन फोन्स में AI फीचर्स के साथ 50 मेगापिक्सल का कैमरा और 3D एमोलेड स्क्रीन जैसे फीचर्स मिलेंगे। चलिए डिटेल में जानते हैं…
सैमसंग गैलेक्सी S25 FE – 4 सितंबर

सैमसंग गैलेक्सी S25 FE भारत सहित ग्लोबल मार्केट में 4 सितंबर को लॉन्च होगा। फोन में इसमें 8GB रैम और एग्जीनोस 2400 प्रोसेसर के साथ एंड्रॉएड 16 ऑपरेटिंग सिस्टम मिल सकता है। इसके साथ 6 साल का ओएस अपग्रेड मिलेगा।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा और 12MP सेल्फी कैमरा मिलेगा। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7-इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दिया सकता है, जो 2× डायनामिक एमोलेड पैनल पर बनी होगी। इसकी कीमत करीब 60 हजार रुपए हो सकती है।
टेक्नो पोवा स्लिम 5G – 4 सितंबर

टेक्नो भारतीय बाजार में अपना सबसे पतला स्मार्टफोन लान्च करने जा रही है। कंपनी का कहना है कि इसमें डुअल-कर्व 3D एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा और ये करीब 5.7mm पतला हो सकता है। पोवा स्लीम 5G फोन में ELLA AI सपोर्ट भी मिलेगा।
वहीं स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह परफॉर्मेंस के लिए फोन में 8GB रैम के साथ मीडियाटेक डायमेंसिटी 6400 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसमें एंड्रॉएड 15 और ग्राफिक्स के लिए ARM माली G57 GPU मिल सकता है।
रियलमी 15T – 2 सितंबर

रियलमी 15T की को 20,999 रुपए की कीमत में उतारा जा सकता है। परफॉर्मेंस के लिए फोन में डायमेंसिटी 6400 मैक्स प्रोसेसर दिया जाएगा। इसमें 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज मिलेगा। यह बड़ी बैटरी वाला 5G फोन होगा, जिसे 7000mAh बैटरी के साथ मार्केट में उतारा जाएगा।
वहीं फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मैगापिक्सल डुअल रियर कैमरा और 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलेगा। रियलमी 15T में 6.5-इंच की फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है।
आइटेल A90 लिमिटेड एडिशन
लॉन्च डेट – तय नहीं

आइटेल अपने बजट फोन A90 का लिमिटेड एडिशन लेकर आ रही है। फिलहाल इसकी लॉन्च डेट सामने नहीं आई है। स्लीक डिजाइन वाले मोबाइल के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.6-इंच की HD+ डिस्प्ले दी जा सकती है।
मोबाइल एंड्रॉयड गो एडिशन और T7100 प्रोसेसर के साथ आएगा। फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में 13MP रियर कैमरा और 8MP सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 15वॉट चार्जिंग तकनीक और 5000mAh बैटरी मिलने की उम्मीद है।
वीवो Y500 5G स्मार्टफोन
लॉन्च डेट – 1 सितंबर (चीन में)

वीवो Y500 ब्रांड का सबसे बड़ी बैटरी वाला फोन है, जो 8200mAh की दमदार बैटरी के साथ आएगा। इसे 1 सितंबर को चीन में लॉन्च किया जाएगा। स्मार्टफोन पानी और धूल से टॉप लेवल की सिक्योरिटी के लिए IP69+ रेटिंग के साथ आएगा।
फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 प्रोसेसर मिल सकता है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली फुल HD+ ओलेड स्क्रीन दी जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।