This time, instead of five places, the cracker market will be set up only in Luvkush Stadium, applications for 42 temporary shops have been received | जिला प्रशासन: इस बार पांच जगहों के बजाय सिर्फ लवकुश स्टेडियम में ही लगेगा पटाखा बाजार, 42 अस्थायी दुकानों के आवेदन आए – Udaipur News


जिला प्रशासन ने दिवाली पर शहर में लगने वाले पटाखा बाजार की संख्या पांच से घटाकर एक कर दही है। शहरवासी इस बार सिर्फ लवकुश स्टेडियम में (सूचना केंद्र के सामने) लगने वाले पटाखा बाजार से आतिशबाजी खरीद सकेंगे। जबकि, हर साल सेक्टर-4 के पूजा पार्क, सीए सर्क

.

120 शॉट का अनार क्रेकरिंग, ड्रोन-हेलिकॉप्टर जैसे पटाखे आएंगे

इस बार ग्राहकों के लिए विशेष कॉम्बो मिलेंगे, ताकी अलग-अलग पटाखों को छांटने की जरूरत न पड़े। कॉम्बो में मिक्स पटाखे होने से ग्राहक उसे ज्यादा पसंद करते हैं। बाजार में 10 रुपए से 10 हजार तक के पटाखे मिलेंगे। इस बार पटाख बाजार में 120 शॉट का अनार क्रेकरिंग, ड्रोन, हेलिकॉप्टर, ड्रेगन, झरना, चाइल्ड मोजिटो, स्काई शॉट, अनार, चकरी, फुलझड़ी के अलावा विभिन्न ब्रांड के कॉम्बो व गिफ्ट बॉक्स बाजार में उपलब्ध रहेंगे। इन्हें शुभ वर्षा, दीप वर्षा जैसे नाम दिए गए हैं।

35 लाख का कारोबार…

इस बार दीपोत्सव 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक रहेगा। दीपोत्सव पर 7 दिन में पटाखा बाजार में 25-35 लाख रुपए का कारोबार होने का अनुमान है। एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी ने बताया कि दुकानदारों को पटाखा बाजार में ग्रीन क्रेकर्स पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिए गए हैं। बाजार में सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए जाएंगे।

दुकानदारों को इन नियमों की करनी होगी पालना

  • बाजार में हर दुकान के बीच अनिवार्य रूप से 15 मीटर की दूरी होनी चाहिए।
  • हर 20 मीटर दायरे में पानी और अन्य सुरक्षा के इंतजाम होने चाहिए।
  • पटाखा बाजार के बाहर का पूरा एरिया पूरी तरह से खुला होना चाहिए।
  • व्यवसायियों हर दुकान में रेत, अग्निशमन यंत्र आदि रखने होंगे।
  • सभी दुकानें टीन शेड से बनी होनी चाहिए। धूम्रपान वर्जित रहेगा।
  • सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन की ओर से पटाखा बाजार के पास दमकल, एम्बुलेंस की व्यवस्था 24 घंटे होनी चाहिए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *