This route will remain changed today | आज यह रूट रहेंगे परिवर्तित: करोंद से गांधीनगर तक सांस्कृतिक कार्यक्रम के चलते डायवर्सन – Bhopal News


राजधानी में मंगलवार को कृष्ण जन्माष्टमी के चलते करोंद चौराहा पर वृहद मटकी फोड प्रतियोगिता के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यक्रम स्थल करोंद चौराहा मुख्य मार्ग पर होने के साथ ही मंच होने के कारण करोंद चैराहा से गांधीनगर तक भारी वाहनों का

.

इन परिवर्तित मार्गों का करें उपयोग

  • मिनॉल, अयोध्यानगर की ओर से एयरपोर्ट, गांधीनगर की ओर जाने वाले बड़े वाहन भानपुर रोटरी से बेस्टप्राईज करोंद की ओर परिवर्तित मार्ग से जा सकेगें, ये वाहन भानपुर रोटरी से विदिशा रोड, चैपडाकलॉ गॉंव, चैपडा बायपास, लाम्बाखेडा बायपास, मीना चौराहा, अब्बासनगर होकर गांधी नगर या एयरपोर्ट की ओर आ-जा सकेंगें।
  • मिनॉल अयोध्यानगर की ओर से एयरपोर्ट, गांधीनगर की ओर जाने वाले छोटे/हल्के वाहन बेस्टप्राईज तिराहे से आगे करोंद की ओर परिवर्तित मार्ग से जा सकेगें, ये वाहन बेस्टप्राईज, कृषि उपज मण्डी, जे.पी.नगर तिराहा, डीआईजी बंगला चौराहा, भोपाल टॉकिज चैराहा, रॉयल मार्केट, लालघाटी से गॉंधीनगर की ओर जा सकेंगें अथवा बेस्ट प्राईज से मित्तल कॉलेज, इस्लाम नगर जोड, लाम्बाखेडा चौराहा, अचारपुरा चैराहा, अब्बास नगर गांधी नगर होकर एयरपोर्ट की ओर जा सकेगें।
  • गांधी नगर, अब्बासनगर से करोंद, भानपुर, अयोध्यानगर की ओर जाने वाले भारी व बड़े वाहन अब्बासनगर तिराहे से आगे करोंद की ओर परिवर्तित मार्ग से जा सकेगें, ये वाहन अब्बासनगर, मीना चौराहा, लाम्बाखेडा चैराहा, चैपडा बायपास, भानपुर होकर आगे की ओर जा सकेंगें।
  • गांधी नगर से करोंद, भानपुर, अयोध्यानगर की ओर जाने वाले हल्के तीन पहिया,दो पहिया वाहन भी अब्बासनगर तिराहे से आगे करोंद की ओर परिवर्तित मार्ग से जा सकेगें, ये वाहन भी गॉंधीनगर से नरसिंहगढ तिराहा, लालघाटी, रॉयल मार्केट भोपाल टॉकिज, जे.पी.नगर, छोला अण्डर ब्रिज होकर भानपुर की ओर आ-जा सकेंगें अथवा अब्बास नगर तिराहा से अचारपुरा चौराहा, लाम्बाखेडा चौराहा, इस्लामनगर तिराहा से मिततल कॉलेज रोड होकर बेस्ट प्राईज की ओर जा सकेगें।
  • लाम्बाखेडा बैरसिया से करोंद चौराहा, नादरा बस स्टेण्ड की ओर आने वाले यात्री वाहन करोंद चैराहा की ओर परिवर्तित मार्ग से जा सकेगें, ये वाहन लाम्बाखेडा चैराहा, चैपडा बायपास चौराहा से भानपुर ब्रिज होकर बेस्टप्राईज तिराहा होकर ही नादरा बस स्टेण्ड की ओर जा सकेंगें।
  • करोंद चौराहे के आस-पास कालोनी रहवासियों के लिए रास्ता खुला रहेगा। उनकी दो-पहिया एवं चार-पहिया वाहन सीमित रूप से करोंद चौराहे की ओर नजदीक के आसपास के मार्गों से आवागमन कर सकेगें।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *