.
शिक्षा विभाग द्वारा मैरिटोरियस स्कूलों में खाली सीट्स के लिए काउंसलिंग का शेड्युल जारी कर दिया है। इसके तहत खाली सीट्स के लिए 29-30 मई को काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। साथ ही इस काउंसलिंग में हिस्सा लेने वाले स्टूडेंट्स की मैरिट लिस्ट भी जारी कर दी गई है।
स्टूडेंट्स को काउंसलिंग का हिस्सा बनने के लिए सुबह आठ बजे काउंसलिंग लोकेशन पर पहुंचना होगा देरी से आने वाले स्टूडेंट्स की जगह पर मैरिट में अगले रैंक पर होने वाले स्टूडेंट्स को मौका दिया जाएगा। लुधियाना में सीनियर सेकेंडरी रेजीडेंशियल स्कूल फॉर मैरिटोरियस स्टूडेंट्स में काउंसलिंग होगी।
गौरतलब है कि मैरिट में जगह बनाने वाले स्टूडेंट्स किसी भी जिले में स्थापित काउंसलिंग लोकेशन से इस प्रोसेस में हिस्सा ले सकते हैं। उन्हें खाली सीट के मुताबिक संबंधित विषय में सीट दी जाएगी। मैरिटोरियस स्कूलों में एडमिशन के लिए पहली काउंसलिंग 9 से 15 मई तक और दूसरी काउंसलिंग 16-17 मई को हो चुकी है।
तीसरे राउंड के लिए लड़कियों में 1736 स्टूडेंट्स और लड़कों में 931 स्टूडेंट्स को बुलाया गया है। जोकि राज्य भर में सभी जिलों में स्थापित हुए काउंसलिंग सेंटर में जाकर एडमिशन ले सकते हैं। मैरिटोरियस की काउंसलिंग में एग्जाम क्लियर के साथ ही दसवीं में न्यूनतम 70 फीसदी(एससी, एसटी के लिए 65 फीसदी) अंक हासिल किए होना जरुरी है।
मैरिटोरियस स्कूलों में 10 फीसदी सीट्स लड़कियों में फिजिकली हैंडीकैप्ड और लड़कों में 5 फीसदी सीट्स रिजर्व रखी गई हैं। वुमन हेड हाउसहोल्ड के तहत 20 फीसदी सीट्स और प्राइवेट और एडेड स्कूलों के लिए 10 फीसदी सीट्स रिजर्व रखी गई हैं।