Third Front Organization held a press conference in Nuh | नूंह में तीसरा मोर्चा संगठन ने की प्रेस वार्ता: 30 गांवों के सरपंच बैठक में हुए शामिल, बोले- हम इनेलो के साथ – Nuh News

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते तीसरे मोर्चे के नेता

नूंह में शनिवार को तीसरा मोर्चा की एक अहम बैठक हुई। जिसमें 31 गांवों के मुखियाओं ने भी भाग लिया। इस तीसरे मोर्चे के भावी उम्मीदवार चौधरी हबीबुर्रहमान, फखरुद्दीन अली चन्देनी, तैयब हुसैन घासेड़ियां व हाजी सोहराब खेड़ी हैं। चारों नेताओं ने मंच पर आकर एक

.

तीसरे मोर्चे के अध्यक्ष हैं शकूर खान

नेताओं ने कहा कि हम चारों में से जो भी मैदान में आएगा उसका सभी को साथ देना है। वहीं नूंह विधानसभा के इस तीसरे मोर्चे के अध्यक्ष शकूर खान चेयरमैन कैराका ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमने तीसरे मोर्चा नाम से संगठन बनाकर एक बड़े राजनीतिक व सामाजिक बदलाव के लिए एक छोटी सी मुहिम शुरू की है।

तीसरा मोर्चा संगठन के नेता

तीसरा मोर्चा संगठन के नेता

तीसरा मोर्चा इनेलो के नेताओं के साथ

इस मोर्चे का गठन एक महीने पहले ही किया गया है, तीसरा मोर्चा के अध्यक्ष ने कहा कि हमने निर्णय लिया है, नूंह विधानसभा से दो राजनैतिक घराने कांग्रेस से आफताब अहमद और भाजपा से जाकिर हुसैन से अब नूंह विधानसभा क्षेत्र की जनता को छुटकारा दिलाना है। अब तीसरे मोर्चे का इस विधानसभा चुनाव में परचम लहराना है। उन्होंने कहा कि तीसरे मोर्चे ने इस विधानसभा चुनाव में नूंह से इनेलो के चार नेता पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान, हाजी सोहराब, तैयब हुसैन घासेड़ियां व फखरुद्दीन चन्देनी को अपना समर्थन दिया है।

तीसरा मोर्चा ने किया भाजपा और कांग्रेस को चैलेंज

अब इनेलो पार्टी इन चार नेताओं में से जिसे भी टिकट देगी उसका तीसरा मोर्चा साथ देगा। वहीं इस दौरान इनेलो के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान ने कांग्रेस नेता आफताब अहमद और भाजपा नेता जाकिर हुसैन को चैलेंज करते हुए कहा कि ये दोनों पार्टी का दामन छोड़कर मेरे सामने निर्दलीय मैदान में आ जाए तो इन्हें चुनाव में धूल चटा दूंगा।

नूंह में तीसरा मोर्चा की होती बैठक

नूंह में तीसरा मोर्चा की होती बैठक

ये लोग रहे बैठक में शामिल

इस अवसर पर डॉ हनीफ पूर्व सरपंच फिरोजपुर नमक, लियाकत सरपंच सुडाका, इमरान सरपंच अड़बर, अल्ताफ सरपंच मालब, वहीद सरपंच मेवली, खुर्शीद सरपंच अलालपुर, सरपंच मरोड़ा, रफीक हथौड़ी सरपंच खेड़ला, हमीद सरपंच बाबूपुर, सुहेल फारूक सरपंच कैराका, याकूब सरपंच मेवली, आजाद सरपंच नल्हड़, हमीदा सरपंच आकेड़ा, इरफान रेवासन, हाजी रफीक पल्ला, तारीफ सरपंच रायपुरी, जमालू सरपंच जयसिंगपुर, मंजूर सरपंच मुरादबास, समीम एडवोकेट सलाहेरी, मुबारक रसीद सरपंच ठेकड़ा व ढेंकली, नसीम पार्षद नूंह, जाहिद ठेकेदार आकेड़ा, इमरान वकील सालाहेड़ी, असलम सलंबा , ब्लॉक समिति मेम्बर सूबेख़ान, जमील सरपंच मेवली, रहीस सरपंच पलड़ी, आबिद सलंबा, नियाज़ू प्रधान, निखिल पार्षद नूंह, अब्बास सरपंच निदामपुर, असलम मेवली, यूसुफ सत्पुतियाका, इमरान सरपंच खेड़ी, मुस्तकीम ब्लॉक समिति, फिरोजपुर नमक, विजय ब्लॉक समिति घासेड़ा, सूबे खान ब्लॉक समिति कैराका, अली मोहम्मद उर्फ ढोलू निजामपुर, जमशेद सालाहेड़ी, खुर्शीद सालाहेड़ी, रफीक उर्फ रफ्फी अडबर, शेरू अड़बर, चौधर जैकम सरपंच, बिलाल प्रधान, हाजी सुबत, ज़ुल्फ़िकार वकील चंदेनी सहित अन्य मौजूद रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *