Third drowning incident in two days in Damodar river | दामोदर नदी में दो दिन में तीसरी डूबने की घटना: बिरसा पुल पर नानी के अंतिम संस्कार के बाद नहाने गए दो युवक, एक लापता – Dhanbad News


स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश जारी है।

सुदामडीह थाना क्षेत्र के बिरसा पुल के पास मंगलवार को दामोदर नदी में एक और डूबने की घटना सामने आई। झरिया के सहाना पहाड़ी से दो युवक अपनी नानी का अंतिम संस्कार करने मोहलबनी घाट आए थे। अंतिम संस्कार के बाद नहाने के दौरान दोनों डूबने लगे।

.

स्थानीय लोगों ने एक युवक लक्की को बचा लिया। दूसरा युवक राज कुमार चौहान नदी की तेज धार में बह गया। राज कुमार का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। दोनों युवक नदी की गहराई और तेज बहाव का अंदाजा नहीं लगा पाए थे।

दो दिन पहले भी दो युवकों की नदी में डूबने से हुई थी मौत

घटना की सूचना मिलते ही सुदामडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश जारी है। बचे हुए युवक लक्की ने बताया कि वह किसी तरह किनारे तक पहुंच गया, लेकिन उसका भाई राज कुमार नहीं बच सका।

इसी स्थान पर दो दिन पहले भी दो युवकों की नदी में डूबकर मौत हो गई थी। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से स्थानीय लोगों में डर और आक्रोश है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *