जमशेदपुर में लूट की योजना बना रहे चार धराए
जमशेदपुर में ड्रीम 11 के एक करोड़ रुपए के विजेता से लूट की योजना बनाई जा रही थी। हालांकि, घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने साजिश का पर्दाफाश कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में परसुडीह थाना क्षेत्र के गदरा निवासी रौशन
.
बर्मामाइंस थाना क्षेत्र में रची जा रही थी लूट की साजिश
एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के बर्मा रोड स्थित कंडम पड़े क्वार्टर में कुछ लोग एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने एक टीम गठित कर उक्त स्थान पर छापेमारी की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे एक लूट की घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे।
झाड़ग्राम के ड्रीम 11 विजेता को बनाने वाले थे निशाना
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका निशाना पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम निवासी वह व्यक्ति था जिसने हाल ही में ड्रीम 11 पर एक करोड़ रुपये की राशि जीती थी। रौशन के एक परिचित ने उसे जानकारी दी थी कि उक्त व्यक्ति के पास अभी भी 25 से 30 लाख रुपए हैं। इस सूचना पर रौशन ने अपने अन्य साथियों से संपर्क किया और सभी बर्मामाइंस में इकट्ठा हुए। उनकी योजना थी कि रात में झाड़ग्राम पहुंचकर व्यक्ति से लूट की वारदात को अंजाम देंगे।