They entered the house in Sikar and looted and beat up the people | जानलेवा हमला करने वाले बदमाश को किया गिरफ्तार: घर में घुसकर परिवार पर अटैक, सोने-चांदी के जेवर व कैश लूट लिया – Sikar News


सीकर जिले की रानोली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घर में घुसकर लूट व मारपीट करने के मामले में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। बदमाशों ने घर में घुसकर परिवार पर जानलेवा हमला किया था और हजारों का कैश व सोने-चांदी के जेवरात लूटकर भाग गए थे।

.

पुलिस ने बताया कि 13 जनवरी को झाबर सिंह निवासी मीणों का मोहल्ला, रानोली (सीकर) ने बताया था कि 12 जनवरी को रात के करीब 9 बजे वह अपने परिवार के साथ घर में सो रहा था। इस दौरान कमल सिंह, भारत सिंह, कमल कोडिया उनके घर में 10-12 बदमाशों के साथ घुसे। बदमाश गाड़ी में सवार होकर आए थे। बदमाशों ने गाड़ी की टक्कर से उनके घर का मुख्य गेट तोड़ दिया और अंदर घुस गए।

जिसके बाद बदमाशों ने घर में खड़ी एक्टिवा स्कूटी व दो मोटरसाइकिल तोड़ दिए। बदमाश हथियारों से लैस थे। बदमाश घर में तोड़फोड़ करते हुए मकान में रखे लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात व 74 हजार कैश चोरी कर ले गए। बदमाशों ने परिवार के लोगों के साथ लाठी-सरियों से मारपीट की। इसके बाद बदमाश हथियार लहराते हुए धमकी देकर भाग गए।

घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी और आरोपियों की तलाश में जुट गई। इस दौरान पुलिस ने आज घटना में शामिल एक आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान विक्रम सिंह (33) निवासी रानोली (सीकर) के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *