कलेक्टर सौम्या झा ने तेलियान के तालाब का निरीक्षण कर आयुक्त को साफ-सफाई करने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने गुरुवार को अमृत योजना-2 के तहत टोंक शहर के प्राचीन तेलियान के तालाब के सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने तालाब के आसपास की साफ-सफाई नहीं होने को लेकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने नगर प
.
लोगों से चर्चा करती कलेक्टर ।
इस पर कलेक्टर ने नगर परिषद आयुक्त ममता नागर को कचरा गाड़ी का रूट चार्ट बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने उपखंड अधिकारी हुक्मीचंद रोहलानिया को तालाब के आसपास लोगोें द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवाने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान समाजसेवी ओमप्रकाश गुप्ता समेत अन्य शहरवासी मौजूद रहे।