There will huge crowd in princely era Radha-Vallabh temple on Janmashtami in surguja | रियासतकालीन राधा-वल्लभ मंदिर में जन्माष्टमी पर लगेगा लोगों का तांता: सरगुजा में धूमधाम से मनेगा कृष्ण जन्मोत्सव, देर रात तक पहुंचेंगे श्रद्धालु – Ambikapur (Surguja) News

रियासतकालीन मंदिर में मनेगा कृष्ण जन्मोत्सव

भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव सरगुजा में सोमवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके लिए मंदिरों में आकर्षक तैयारी की जा रही है। अंबिकापुर में रियासतकालीन राधा-वल्लभ मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु कृष्ण जन्मोत्सव पर पूजा-अर्चना एवं दर्शन के लिए पहुंचत

.

सरगुजा महाराजा रामानुज शरण सिंहदेव ने पैलेस प्रांगण में राधा-वल्लभ मंदिर का निर्माण रियासतकाल में अपनी माता के लिए किया गया था। मंदिर में रामानुज शरण सिंहदेव की माता पूजा करतीं थीं। तब से कृष्ण जन्माष्टमी पर इस मंदिर में विशेष पूजा की जाती है। इस वर्ष भी कृष्ण जन्माष्टमी राधा-वल्लभ मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना कर मनेगी।

कृष्ण जन्मोत्सव के लिए लगाया गया पालना

कृष्ण जन्मोत्सव के लिए लगाया गया पालना

राजपुरोहित कराते हैं विशेष पूजन
प्राचीन राधा वल्लभ मंदिर में जन्माष्टमी पर सुबह से ही श्रद्धालु पहुंचने लगते हैं। शाम चार बजे से महिला मंडली द्वारा भजन-कीर्तन प्रारंभ किया जाएगा। राजपुरोहित द्वारा जन्माष्टमी पर रात करीब 12 बजे विशेष पूजा अर्चना कर भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव विधि विधान के साथ मनेगा। राजपरिवार के सदस्य भी विशेष पूजा अर्चना में शामिल होते हैं।

रोहिणी नक्षत्र में मनेगी जन्माष्टमी
मंदिर के पुजारी पंडित रामनरेश द्विवेदी ने बताया कि 26 अगस्त की सुबह 8.20 बजे अष्ठमी तिथि लग जाएगी, जो 27 अगस्त की सुबह 6.34 बजे तक रहेगी। रोहिणी नक्षत्र 26 अगस्त की रात 9.10 बजे से 27 अगस्त की सुबह 8.23 बजे तक रहेगा। रात में कृष्ण जन्मोत्सव मनेगा।

नगर में जगह-जगह मटकी फोड़
नगर में जगह-जगह मटकी फोड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। देवीगंज रोड में आनंद परिवार द्वारा प्रतिवर्ष मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इसके अलावे देवीगंज मार्ग में ही कई स्थानों पर, सदर रोड में कई स्थानों पर एवं श्रीराम मंदिर तिराहे पर मटकी फोड़ का बड़ा आयोजन होता है।

नगर में युवा मंडलियों द्वारा भी मटकी फोड़ का आयोजन किया जाएगा। कृष्ण जन्मोत्सव पर होने वाले आयोजनों को लेकर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम रहेंगे। सोमवार को शुष्क दिवस भी घोषित किया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *