There will be special traffic arrangements in Ajmer for three days from today | अजमेर में आज से तीन दिन रहेंगे विशेष ट्रेफिक इंतजाम: वाहनों की आवाजाही व पार्किंग के स्थान निर्धारित, सुरक्षा के पुलिस जाब्ता तैनात – Ajmer News


अजमेर शहर में दीपावली त्योहार के मौके पर आज से जिला पुलिस ने यातायात और सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की है, इसके लिए भीड़ भाड़ वाले इलाकों में पुलिस जाब्ता तैनात रहेगा। साथ ही वाहनों की आवाजाही के लिए मार्ग व पार्किंग के स्थानों का निर्धारण कर दिया है।

.

प्रवेश निषेध क्षेत्र

  • आगरा गेट चौराहा से गणेश मंदिर की तरफ सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेश निषेध रहेगा।
  • कोतवाली गेट से गोल प्याउ की तरफ सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेश निषेध रहेगा।
  • चुडी बाजार से गोल प्याउ की तरफ सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेश निषेध रहेगा।
  • गांधी भवन से मदार गेट की तरफ सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेश निषेध रहेगा।
  • क्लॉक टावर से मदारगेट की तरफ सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेश निषेध रहेगा।
  • क्लॉक टावर से जैन नमकीन की तरफ सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेश निषेध रहेगा।
  • बाटा तिराहा से केसरगंज चक्कर की तरफ सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेश निषेध रहेगा।
  • केसरगंज चक्कर से पढ़ाव की तरफ सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेश निषेध रहेगा।
  • डिक्की चौक से पड़ाव की तरफ सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेश निषेध रहेगा।

यहां से होगी आवाजाही

  • वैशाली नगर फॉयसागर रोड से मार्टिन ब्रीज, नसीराबाद रोड, जी.सी.ए. चौराहा ब्यावर रोड की तरफ जाने वाले वाहन फव्वारा चौराहा से एलिवेटेड रोड होते हुए जा सकेंगे।
  • लोहाखान, पुलिस लाईन, बस स्टेण्ड से नसीराबाद रोड व ब्यावर रोड की तरफ जाने वाले वाहन पुरानी आरपीएससी से ऐलिवेटेड रोड होते हुए जा सकेंगे।
  • ब्यावर रोड व नसीराबाद रोड की तरफ से बस स्टेण्ड, पुलिस लाईन, लोहाखान, फॉयसागर रोड, वैशाली नगर, शास्त्री नगर की तरफ जाने वाले वाहन मार्टिन ब्रीज से एलिवेटेड रोड होते जा सकेंगे।

वाहन पार्किंग व्यवस्था

  • वैशाली नगर, शास्त्री नगर की तरफ बाजार में आने वाले चौपहिया वाहन सुभाष उद्यान के सामने महादेव का ढाबा पार्किंग पर पार्क होंगे।
  • फॉयसागर रोड की तरफ से बाजार की तरफ आने वाले चौपहिया वाहन रामप्रसाद घाट पर पार्क होंगे।
  • पुलिस लाईन, बस स्टेण्ड की तरफ से बाजार में आने वाले चौपहिया वाहन पटेल मैदान, टी.बी. हॉस्पीटल के सामने व खाईलैण्ड पार्किंग में पार्क होंगे।
  • अलवरगेट, श्रीनगर रोड की तरफ बाजार में आने वाले चौपहिया वाहन गांधी भवन व रेल्वे स्टेशन पार्किंग में पार्क होंगे।
  • ब्यावर रोड की तरफ से बाजार में आने वाले चौपहिया वाहन हजारी बाग व जी.सी.ए. चौराहा के पास पार्क होंगे।
  • तपहिया वाहनो की पार्किंग खाईलेंड मार्केट से चूड़ी बाजार तिराहा, क्लॉक टावर चौराहा से मोइनिया स्कूल
  • पुरानी मण्डी, नया बाजार, चुडी बाजार, आदि के व्यापारी अपने-अपने वाहनों की पार्किंग पशु चिकित्सालय के अन्दर करेंगे।
  • केसरगंज, पडाव, आदि के व्यापारी अपने-अपने वाहनों की पार्किंग मोईनिया पार्किंग के अन्दर करेंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *