.
राजस्थान में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड ने 1003 पदों पर भर्ती निकली है। जिसके केंद्रीय सहकारी बैंकों और राजफैड़ में 498 और को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन और जिला दुग्ध उत्पादक संघ में 505 पदों पर भर्तियां की जाएगी। जिसमें आवेदन के लिए उम्मीदवार सहकारिता भर्ती बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट rajcrb.rajasthan.gov.in पर जाकर 11 जनवरी तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
इन पदों पर होगी भर्तियां
केंद्रीय सहकारी बैंकों और राजफैड़ में वरिष्ठ प्रबंधक के 5, प्रबंधक के 101 पद, कम्प्यूटर प्रोग्रामर के 7, बैंकिंग सहायक के 336, 2 लेखाधिकारी, एनीमल न्यूट्रीशन ऑफिसर के 1, प्रोग्रामर के 1, सहायक प्रबंधक (सामान्य) के 4, सहायक प्रबंधक (क्वालिटी कंट्रोल) के 11, कनिष्ठ लेखाकार के 11, कनिष्ठ सहायक के 12, ऑपरेटर (केटलफीड) के 3, फिटर के 2 तथा सूचना सहायक के 2 पदों पर भर्तियां होगी।
इसी तरह को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन और जिला दुग्ध उत्पादक संघ में महाप्रबन्धक के 2, उपप्रबन्धक के 29, सहायक प्रबन्धक के 92, प्रोग्रामर के 2, क्लर्क ग्रेड-1 के 11, कनिष्ठ सहायक-क्लर्क ग्रेड-2 के 28, सांख्यिकी सहायक के 1, कम्प्यूटर ऑपरेटर-सहायक प्रोग्रामर के 7, एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर के 1, फील्ड मैन के 1, ड्राइवर के 9, स्टेनोग्राफर के 11, लेखाकार-सहायक लेखाधिकारी-2 के 3, कनिष्ठ लेखाकार के 21, फैरोमेन के 1, केयरटेकर के 1, सैल्स रिप्रेजेंटेटिव के 3, सैल्स इंस्पेक्टर के 2, असिस्टेंट डेयरी केमिस्ट के 6, लेब असिस्टेंट के 31, ऑपरेटर ग्रेड-2 के 43, जूनियर इंजीनियर सिविल के 1, वैल्डर के 2, इलेक्ट्रीषियन के 7, बॉयलर ऑपरेटर-2 के 10, फिटर के 5, रेफ्रिजिरेशन ऑपरेटर के 12, बॉयलर ऑपरेटर-1 के 2, एलएसएस के 5, डेयरी टेक्नीशियन के 14, सैल्समैन के 2, डेयरी सुपरवाइजर-3 के 32, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 6 तथा हैल्पर-डेयरी वर्कर के 87, क्लर्क ग्रेड-1 के 1, ऑपरेटर ग्रेड-2 के 5, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 2, डेयरी सुपरवाइजर-3 के 4, ड्राइवर के 1 और हैल्पर के 2 पदों पर भर्तियां की जाएगी।
योग्यता
सहकारिता विभाग में 1000 से ज्यादा पदों पर निकली भर्तियों के लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे।
सिलेक्शन प्रोसेस और आयु सीमा
उम्मीदवार का सिलेक्शन रिटन और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर फाइनल पोस्टिंग दी जाएगी। भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 साल होनी जरूरी है। वहीं, आरक्षित श्रेणी को 40 साल से ज्यादा का होने पर भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की छूट दी जाएगी।
सहकारिता राज्य मंत्री गौतम दत्त ने बताया कि सहकार भर्ती बोर्ड द्वारा निकाली गई भर्ती की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी। जिसमें आवेदन के बाद परीक्षा और रिजल्ट तक सभी जानकारी उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से मिल सकेगी। जिसकी विस्तृत गाइडलाइन जल्द जारी की जाएगी।
भर्ती की आवेदन प्रक्रिया में किसी भी तरह की समस्या आने पर उम्मीदवार सहकारिता भर्ती बोर्ड की वेबसाइट helpdesk.rajcrb@rajasthan.gov.in और हेल्पलाइन नम्बर 0141-2710072 पर संपर्क कर सकते है।