There will be no electricity in these localities of Begusarai from 11 to 3 pm | बेगूसराय में 4 घंटे रहेगा पावर कट: इन मोहल्लों में सुबह 11 से दोपहर के 3 बजे तक नहीं रहेगी बिजली – Begusarai News


बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार के लिए विभाग द्वारा लगातार आधारभूत संरचना को मजबूत किया जा रहा है। एलटी लाइन को मजबूत, फीडर बायफरकेशन और ताल-मेल दुरुस्त किया जा रहा है। जिससे आपूर्ति में परेशानी नहीं हो।

.

इसी कड़ी में बुधवार को भी शहर में फीडर बायफरकेशन और एलटी लाइन का कार्य किया जाएगा। इसके कारण 11 केवी हर-हर महादेव चौक फीडर का लाइन सुबह 11 बजे से 3 बजे तक बाधित रहेगा। संबंधित उपभोक्ताओं को इसकी जानकारी दी गई है।

विद्युत आपूर्ति विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि हर-हर महादेव चौक फीडर में काम चलने के कारण सुबह 11 बजे से 3 बजे तक पटेल चौक, बजरंग चौक, जीडी कॉलेज, पिपरा, निराला नगर, प्रोफेसर कालोनी और कुटुंब नगर क्षेत्र में बिजली बाधित रहेगी।

उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग निर्बाध बिजली आपूर्ति का लगातार प्रयास करती है। इसके लिए निरंतर मेंटेनेंस और आधारभूत संरचनाओं को मजबूत किया जा रहा है। इसी के लिए आपूर्ति बाधित कर काम किए जा रहे हैं। संबंधित क्षेत्र के उपभोक्ता सुबह 11 बजे से पहले आवश्यक काम कर लें, जिससे परेशानी नहीं हो।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *