There will be diversion in Lucknow due to Police Memorial Day-2024 | लखनऊ में पुलिस स्मृति दिवस-2024 के चलते रहेगा डायवर्सन: अतिथि इन होटल से आईटी चौराहा तक पूरी तरह बंद, इन रास्तों का करें इस्तेमाल – Lucknow News


लखनऊ के पुलिस लाइन में सोमवार को पुलिस स्मृति दिवस-2024 मनाया जाएगा। कार्यक्रम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। कार्यक्रम के चलते कई रास्तों पर डायवर्सन किया गया है। जिसके चलते सुबह 6 बजे कार्यक्र के खत्म होने तक ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। किसी

.

इन रास्तों का करें इस्तेमाल

1. निशातगंज से आईटी चौराहे की तरफ आने वाला ट्रैफिक इंदिरा ओवरब्रिज ढाल (अतिथि इन होटल) तिराहे से बाएं न्यू हैदराबाद निशातगंज (पुलिस लाइन के पीछे) से एनसीसी ऑफिस, बंधा रोड होकर जा सकेगा।

2. छन्नी लाल चौराहे से सेंट्रल बैंक तिराहे की तरफ आने वाला ट्रैफिक सेंट्रल बैंक तिराहा से पुलिस लाइन अस्पताल गेट नंबर – 5, आईटी चौराहे की तरफ नहीं जा सकेगा। यह ट्रैफिक सेंट्रल बैंक तिराहे से बाएं इंदिरा ओवर ब्रिज ढाल (अतिथि इन होटल) तिराहे से सीधे निशातगंज या दाहिने न्यू हैदराबाद निशातगंज (पुलिस लाइन के पीछे) से एनसीसी कार्यालय, बंधा रोड होकर जा सकेगा |

3. अयोध्या रोड, जीटीआई की तरफ से आने वाले कमर्शियल गाड़ी (रोडवेज/सिटी बसें) बादशाहनगर चौराहे से निशातगंज, आईटी चौराहे की तरफ नहीं जा सकेंगे। ये गाड़ी बादशाहनगर चौराहे से ओवरब्रिज होते हुए पेपर मिल तिराहा, सुशीला स्मृति वाटिका से होते हुए जा सकेंगे |

4. सुभाष चौराहा, हनुमान सेतु या डालीगंज पुल से आने वाला ट्रैफिक आईटी चौराहे से पुलिस लाइन गेट नंबर – 5 अयोध्या रोड, निशातगंज की तरफ नहीं जा सकेगा। यह ट्रैफिक आईटी चौराहे से सीधे या बाएं निराला नगर विवेकानंद ओवर ब्रिज, कपूरथला, छन्नीलाल चौराहा होकर जा सकेगा।

ये रहेगा नो पार्किंग जोन

आईटी चौराहा से गेट नंबर- 5 (पुलिस अस्पताल), सेंट्रल बैंक तिराहे तक सड़क के दोनों तरफ किसी भी प्रकार की गाड़ी नहीं खड़ी होंगी। इमरजेंसी सर्विस के लिए रास्ते का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर-9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *