There was no electricity for three hours in Vidisha yesterday | विदिशा में कल तीन घंटे बिजली गुल: मेंटेनेंस कार्य के चलते अरिहंत विहार समेत कई इलाके होंगे प्रभावित – Vidisha News


विदिशा में बुधवार को विद्युत वितरण कंपनी द्वारा मेंटेनेंस कार्य के चलते कई इलाकों में तीन घंटे बिजली सप्लाई बंद रहेगी। जोन-1 अरिहंत विहार-1 फीडर पर आरडीएसएस योजना के तहत डीटीआर चार्जिंग का कार्य किया जाएगा।

.

बिजली कटौती सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगी। इस दौरान अरिहंत विहार फेस-1, खरी फाटक रोड, माधवगंज, लुहींगी मोहल्ला, काछीकुआ, काछी मोहल्ला, गल्ला मंडी, बरईपुरा रीठाफाटक, मोहनगिरी और ढलकपुरा क्षेत्र प्रभावित होंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *