मावठ के बाद माैसम साफ हाेते ही अब गलन और ठिठुरन बढ़ गई है। सुबह शहर और आसपास के इलाकाें में सीजन का सबसे घना काेहरा छाया। इससे विजिबिलिटी 50 से 80 मीटर तक ही रह गई। शहर सुबह 11 बजे तक काेहरे की चादर में लिपटा रहा। इसके बाद रात 10 बजे से फिर कोहरा छान
.
शीतलहर से पारा लुढ़केगा
माैसम विभाग के अनुसार माैसम साफ रहने के साथ ही उत्तरी हवाओ का प्रभाव बढ़ेगा। सर्द हवा चलने से जनवरी के पहले हफ्ते पारा 2 से 3 डिग्री लुढ़कने से सर्दी बढ़ेगी।