There was fog on Janpath in front of the Vidhan Sabha at 8 am | कोहरे की नजरबंदी: विधानसभा के सामने जनपथ पर सुबह 8 बजे छाया कोहरा – Jaipur News


मावठ के बाद माैसम साफ हाेते ही अब गलन और ठिठुरन बढ़ गई है। सुबह शहर और आसपास के इलाकाें में सीजन का सबसे घना काेहरा छाया। इससे विजिबिलिटी 50 से 80 मीटर तक ही रह गई। शहर सुबह 11 बजे तक काेहरे की चादर में लिपटा रहा। इसके बाद रात 10 बजे से फिर कोहरा छान

.

शीतलहर से पारा लुढ़केगा

माैसम विभाग के अनुसार माैसम साफ रहने के साथ ही उत्तरी हवाओ का प्रभाव बढ़ेगा। सर्द हवा चलने से जनवरी के पहले हफ्ते पारा 2 से 3 डिग्री लुढ़कने से सर्दी बढ़ेगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *