सीवान के भगवानपुर हाट के बलहा गांव में ग्रामीणों ने भारी मात्रा में देसी शराब को बरामद किया है। शराब को बलहा अलीमर्दनपुर मध्य विद्यालय प्रखंड भगवानपुर हाट के ठीक पीछे मटके में छुपाकर रखा गया था, जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने शराब को खोजा। पुलिस को स
.
मटके में रखा शराब बरामद किया गया है। भारी मात्रा में देसी शराब बरामदगी के बाद स्थानीय ग्रामीणों और शराब धंधेबाजों के बीच जमकर मारपीट हुई। ईंट पत्थर भी चले हैं। जिसके बाद सभी घायलों को सदर अस्पताल में लाया गया है।
वहीं घायलों ने बताया कि शराब को स्थानीय ग्रामीणों ने बरामद किया है, जिसके बाद शराब धंधेबाजों और ग्रामीणों के बीच ईंट पत्थर चलने लगे। वहीं प्रशासन के मौजूद रहने पर भी उन लोगों द्वारा लगातार ईंट पत्थर चलाए गए और लाठी डंडों से हमला किया गया जिसमें कई स्थानीय ग्रामीण घायल हैं।
घटना के बाद कुछ देर के लिये स्थानीय लोगों ने धंधेबाजों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क को जाम कर दिया, जिसके बाद प्रशासन पहुंची और समझाकर सड़क से जाम हटवाया। घायलों में लालचंद चौधरी, कृष्णा चौधरी, संदीप चौधरी, देवचंद चौधरी समेत अन्य लोग हैं। भगवानपुर हाट थाना प्रभारी सुजीत कुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस को मटके में रखे शराब की सूचना मिली जिसके बाद दलबल के साथ पुलिस पहुंची और मटके में रखे शराब को बरामद किया है।
अभी भी लगातार पुलिस गश्ती बनाई है व प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल के जवान मौजूद हैं। वहीं कुछ लोग घायल हैं जिनका इलाज किया जा रहा है। साथ ही जांच के बाद जो भी दोषी होंगे जिन लोगों के द्वारा शराब छुपा कर रखा गया होगा, उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी व जेल भेजा जाएगा।