रोहतास के धौढांड थाना क्षेत्र अंतर्गत चितावनपुर गांव में बुधवार को ईंख खरीदने को लेकर हुए विवाद में कुछ बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल को आनन-फानन में सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां युवक खतरे से बाहर बताया जाता है।
.
घटना के बारे में बताया जाता है कि चितावनपुर गांव में छठ महापर्व को लेकर एक किसान अपने खेतों में ईंख बेच रहा था तभी कुछ असामाजिक तत्व ईंख खरीदने के बहाने किसान से उलझ पड़े। बात बढ़ने पर वहां मौजूद एक युवक के ऊपर गोली चला दी। जिससे करगहर थाना क्षेत्र के कोंहकर गांव निवासी 25 वर्षीय बबलू कुमार घायल हो गया। वहां मौजूद लोगों द्वारा आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
चिकित्सकों में युवक के पेट में लगी गोली का बाहर निकाल दिया है और वह खतरे से बाहर बताया जाता है। वहीं घायल युवक के संदर्भ में चिकित्सक ने बताया कि फायर आर्म्स इंजुरी का एक मामला आया था। जिसमें गोली युवक के दाहिने छाती की तरफ अटकी हुई थी, जिसे निकाल दिया गया है और फिलहाल वह बेहतर स्थिति में है।
धोडाढ़ थानाध्यक्ष ने बताया कि ईंख खरीदने में पैसा नहीं देने पर हुए विवाद में असामाजिक तत्वों द्वारा एक युवक युवक को गोली मारी गई है। मामले में पीड़ित के परिजनों द्वारा आवेदन दिया जा रहा है। उसके आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।