.
मधेपुर प्रखंड क्षेत्र को अकालग्रस्त क्षेत्र घोषित करने सहित अन्य स्थानीय एवं राज्य स्तरीय मांगों को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया। यह धरना बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के आह्वान पर दिया गया। इनके मांगों में बिहार राज्य को विशेष राज्य का दर्जा देने, बिहार के किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने, शिक्षा विभाग के तत्कालीन अपर सचिव के. के. पाठक के कार्यकाल में स्कूलों में दी गई बेंच डेस्क के नाम पर विकास के रुपयों की लूट करने तथा शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच करने, बिहार में बेपटरी हो चुकी विधि व्यवस्था को पटरी पर लाने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह रेफरल अस्पताल मधेपुर में स्त्री रोग विशेषज्ञ महिला चिकित्सक को पदस्थापित करने की मांग शामिल है।
धरनार्थियों ने मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा। प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष अब्दुल दैयान हाशीम के नेतृत्व में आयोजित धरना कार्यक्रम में जहांगीर आलम, जगदीश झा, अंजुम प्रवेज, कृष्ण देव मंडल, मुन्नी कुमार झा, रामनाथ मंडल, एस. एम. बागी, सुनील कुमार मेहता, शमीम अंसारी आदि मौजूद रहे।