उत्तर भारत में एक्टिव हुए वेस्टर्न डिर्स्टबेंस का असर 5 जनवरी को राजस्थान में भी देखने को मिल सकता है। बीकानेर संभाग के गंगानगर, हनुमानगढ़ के एरिया में कल (रविवार) बादल छा सकते हैं। कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।
.
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, इस सिस्टम के जाने के बाद 7 जनवरी से प्रदेश में एक बार फिर से उत्तरी हवा का असर बढ़ेगा और तापमान गिरने से सर्दी तेज होने की संभावना है।
![श्रीगंगानगर के कई इलाकों में शुक्रवार को घना कोहरा रहा, जिससे विजिबिलिटी 40 मीटर से भी कम रह गई थी।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/01/03/weather-2_1735926732.gif)
श्रीगंगानगर के कई इलाकों में शुक्रवार को घना कोहरा रहा, जिससे विजिबिलिटी 40 मीटर से भी कम रह गई थी।
पिछले 24 घंटे का मौसम देखें तो राज्य में सभी जगह आसमान साफ रहा और धूप निकली। कोटा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, हनुमानगढ़, गंगानगर अन्य जिलों में शुक्रवार सुबह कोहरा रहा, लेकिन दोपहर बाद यहां मौसम साफ हो गया। सबसे ज्यादा तापमान कल डूंगरपुर में 32.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
इसी तरह जोधपुर, बाड़मेर में 30.7 और नागौर में 30.7, जालोर, चित्तौड़गढ़ में 30.2 और उदयपुर में 30 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ। इन शहरों में दिन में तेज धूप निकलने से लोगों को सर्दी से राहत मिली।
राजधानी जयपुर में भी दिन में तेज धूप रही और अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज हुआ। अजमेर में तापमान 28.8, भीलवाड़ा में 28.9, प्रतापगढ़ में 28.2, दौसा में 29.9, बीकानेर में 27.4 और जैसलमेर में 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इधर कोटा में अधिकतम तापमान 21.8, अलवर में 23, श्रीगंगानगर में 20, धौलपुर में 20.2, हनुमानगढ़ में 17.4 और माउंट आबू (सिरोही) में अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
![धौलपुर में शुक्रवार को घना कोहरा रहा। विजिबिलिटी 20 मीटर से भी कम रही।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/01/03/weather-3_1735926760.gif)
धौलपुर में शुक्रवार को घना कोहरा रहा। विजिबिलिटी 20 मीटर से भी कम रही।
अब आगे क्या? जयपुर मौसम केन्द्र ने आज (शनिवार) प्रदेश में मौसम साफ रहने और धूप निकलने की संभावना जताई है। 5 जनवरी को हनुमानगढ़, गंगानगर के एरिया में बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की बारिश, बूंदाबांदी होने की संभावना है। 6-7 जनवरी को प्रदेश में मौसम ड्राय रहने और 7 जनवरी से उत्तरी हवाओं का प्रभाव बढ़ने से न्यूनतम-अधिकतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/01/03/weather-125_1735926681.jpg)